13 Dec 2024
गुकेश डोम्माराजू, यह वो नाम है जिसने महज 18 साल की उम्र में दुनिया जीत ली है. भारत के गुकेश डी ने शतरंज की दुनिया में यंगेस्ट चैंपियनशिप जीतकर इतिहास रच दिया है.
गुकेश डी ने बीते गुरुवार को सिंगारपुर में वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप 2024 में पिछली बार के चेस चैंपियन चीन के डिंग लिरेन हराकर यह खिताब हासिल किया है.
बहुत छोटी-सी उम्र में शतरंज के खेल में कई उपलब्धियां हासिल करने वाले गुकेश डी को चेस का चाणक्य कहा जाता है. वे विश्वनाथन आनंद के बाद चेस ग्रैंडमास्टर बनने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं.
गुकेश डी दुनिया के सबसे कम उम्र वाले चेस चैंपियन बन गए हैं. इससे पहले रूस के गैरी कास्पारोव सबसे कम उम्र के चेस चेस चैंपियन थे.
गैरी ने साल 1985 में 22 साल की उम्र में अनातोली कार्पोव को हराकर ये खिताब जीता था. गुकेश डी ने महज 18 साल की उम्र में यह कारनामा कर दिखाया है.
गुकेश का जन्म चेन्नई में 7 मई 2006 को हुआ. गुकेश के पिता रजनीकांत ईएनटी सर्जन हैं और मां पद्माकुमारी मद्रास मेडिकल कॉलेज में माइक्रोबायोलोजिस्ट हैं.
गुकेश ने तमिलनाडु के Velammal Vidhyalaya, Mel Ayannambakam स्कूल से 12वीं तक की पढ़ाई पूरी की है. स्कूल के दिनों में ही गुकेश को चेस से प्यार हो गया.
गुकेश ने 7 साल की उम्र में ही शतरंज खेलना शुरू कर दिया था. शुरू में भास्कर नागैया ने उन्हें कोचिंग दी, इसके बाद विश्वनाथन आनंद ने गुकेश को खेल की जानकारी देने के साथ कोचिंग दी.
गुकेश ने 17 साल की उम्र में FIDE कैंडिडेट्स चेस टूर्नामेंट भी जीता. तब वो ऐसा करने वाले सबसे युवा प्लेयर बने थे.
इसी साल 10 से 23 सितंबर 2024 को बुडापेस्ट में चेस ओलंपियाड का आयोजन हुआ जिसमें पुरुष और महिला दोनों कैटेगरी में भारत चैंपियन बना था. ओपन कैटेगरी में गुकेश डी ने ही फाइनल गेम जीतकर भारत को जीत दिलाई थी.
2015 में अंडर-9 एशियाई स्कूल चैंपियनशिप (कैंडिडेट मास्टर का खिताब) जीता. 2018 में वर्ल्ड यूथ चेस चैंपियनशिप विनर (अंडर-12 कैटेगिरी) बने.
2021 में जूलियस बेयर चैलेंजर्स चेस टूर के विजेता बने. 2019 में 12 साल 7 महीने और 17 दिन में ग्रैंडमास्टर बने.
2022: चेस ओलंपियाड में व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक, भारत ने कांस्य पदक जीता. ऐमचेस रैपिड में मैगनस कार्लसेन के विश्व चैंपियन बनने के बाद उन्हें हराने वाले सबसे युवा खिलाड़ी
2023 फिडे सर्किट में दूसरा स्थान हासिल किया, कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया.
2024 में वर्ल्ड चेस चैंपियन (सबसे युवा), पेरिस कैंडिडेट्स टूर्नामेंट विजेता (सबसे युवा) और चेस ओलंपियाड में भारत को विजेता बनाया.
All Photos Credit: Insta @gukesh.official