अंग्रेजी में कई ऐसे शब्द होते हैं जिनका उच्चारण तो एक जैसा होता है, लेकिन मतलब अलग- अलग.
ऐसे शब्दों को Homophones कहा जाता है. इन शब्दों के सही इस्तेमाल को लेकर लोग अक्सर गलतियां करते हैं.
आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ शब्द और उनके इस्तेमाल का सही तरीका.
There: यह वाक्य में Pronoun or an adverb की तरह इस्तेमाल होता है. (we went to Lucknow and stayed there for ten days) Their: Pronoun (Everyone has their own way of doing things.)
Accept: यह एक Verb है, जिसका मतलब है किसी चीज को अपनाना. Except: यह Preposition है, जिसका मतलब अलग करना या छांटना होता है.
Lose: किसी चीज को खो देने पर इस शब्द का प्रयोग किया जाता है. Loose: किसी चीज के सही ढ़ंग से फिट नहीं होने पर इसका प्रयोग किया जाता है.
Bear: यहां शब्द का अर्थ बर्दाश्त करने से है Bare: इस शब्द का इस्तेमाल नंगा शब्द के लिए होता है.
Caret- किसी लाइन के नीचे बनाया जाने वाला निशान Carat- सोने की शुद्धता मापने के लिए प्रयोग किया जाने वाला शब्द
Week- सप्ताह Weak- शरीर से कमजोर होना