आप भी बिना UGC NET बन सकेंगे असिस्टेंट प्रोफेसर, बस इतने मार्क्स चाहिए

10 Jan 2025

विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में टीचिंग और एकेडमिक स्टाफ की योग्यता को संशोधित करने के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने नई ड्राफ्ट नियमावली जारी की है.

ड्राफ्ट नियमों में यह सिफारिश की गई है कि सहायक प्रोफेसर के पद पर नियुक्ति के लिए राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) को अनिवार्य योग्यता से हटा दिया जाए.

ड्राफ्ट नए नियमों का उद्देश्य उच्च शिक्षा में गुणवत्ता में सुधार करना और नियुक्तियों व पदोन्नति के लिए मानदंडों को सरल बनाना है.

फिलहाल शिफारिश किए गए नए बदलावों पर प्रतिक्रिया देने के लिए हितधारकों को 5 फरवरी 2025 तक का समय दिया गया है.

शिफारिशें लागू होने के बाद एंट्री लेवल असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए UGC NET की अनिवार्यता खत्म हो जाएगी और अंडरग्रजुएट (UG)- पोस्टग्रेजुएट (PG) लेवल के मार्क्स देखे जाएंगे.

 ड्राफ्ट नए नियमों के तहत, यूजी डिग्री (NCrF लेवल 6) में कम से कम 75% मार्क्स और पीजी डिग्री (NCrF लेवल 6.5) में कम से कम 55% अंक (या समकक्ष) होने चाहिए.

 ME या MTech में पोस्टग्रेजुएट डिग्री धारक, जिनके न्यूनतम अंक 55% हैं, सहायक प्रोफेसर के पद के लिए पात्र होंगे. वर्तमान में, इस पद के लिए UGC-NET परीक्षा अनिवार्य है.

इसके अलावा जिन उम्मीदवारों ने संबंधित विषय में पीएचडी (NCrF लेवल 8) की है, वे भी असिस्टेंट प्रोफेसर बन सकेंगे. इस केस में यूजी-पीजी के विषय नहीं देखें जाएंगे.

वैकल्पिक रूप से, अगर किसी उम्मीदवार के पास NCrF लेवल 6.5 मानदंड को पूरा करने वाली पीजी डिग्री है और उसने NET, SLET/SET या समकक्ष परीक्षा पास की है, तो वह भी इस पद के लिए योग्य होगा.