अब बिना इंजीनियरिंग के भी बना सकेंगे IT में करियर, जानिए कैसे 

31 Oct 2023

आज की इस टेक्नोलॉजी से भरी दुनिया में IT इंडस्ट्री का काफी अहम रोल है. बहुत लोग इस फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते हैं, पर यही सोच कर रह जाते हैं कि इसके लिए इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करनी पड़ेगी.  

IT में करियर कैसे बनाएं

क्या आप जानते हैं कि अब IT क्षेत्र में करियर बनाने के लिए इंजीनियरिंग करना जरूरी नहीं है. इसके बिना भी आप इस फील्ड में अपना करियर बना सकते हैं. आइए जानते हैं ऐसे 7 करियर ऑप्शन्स के बारे में.

साफ्टवेयर डेवलपर- सॉफ्टवेयर डेवलपर बनने के लिए इंजीनियरिंग की डिग्री की जरूरत नहीं होती. इसके लिए आपको बस कोडिंग और सॉफ्टवेयर बनाना आना चाहिए.  

वेब डेवलपर- वेब डेवलपर बनने के लिए आपको HTML, CSS, JavaScript जैसी टेक्नोलॉजी सीखने की जरूरत होती है. इसके लिए ऑनलाइन कोर्स भी उपलब्ध हैं.

डेटा एनालिस्ट- डेटा एनालिस्ट बनने के लिए डेटा साइंस से रिलेटेड डिग्री मददगार साबित हो सकती है. वहीं एक अच्छा डेटा एनालिस्ट बनने के लिए Python, R, SQL जैसी स्किल्स भी काफी जरूरी होती है.   

नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर- नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर का काम कंप्यूटर नेटवर्क को मेनेज करना होता है. इस फील्ड में जाने के लिए आपको CompTIA Network+ जैसे सर्टिफिकेशन कोर्स करना जरूरी होता है. 

IT सपोर्ट स्पेशिलिस्ट- इस फील्ड में जाने के लिए आपको CompTIA A+ जैसे कोर्स करना जरूरी होता है. IT सपोर्ट स्पेशलिस्ट टेक्नोलॉजी से जुड़ी परेशानियों को सॉल्व करने में मदद करते हैं. 

साइबर सिक्योरिटी एनालिस्ट- आजकल साइबर सिक्योरिटी एनालिस्ट की काफी डिमांड है. इसमें करियर बनाने के लिए आपको CompTIA Security+ जैसे सर्टिफिकेट कोर्स करना जरूरी होता है. 

डेटा साइंटिस्ट- डेटा साइंटिस्ट बनने के लिए आपको इंजीनियरिंग करने की जरूरत नहीं होती. इसके लिए बस आपको mathematics, statistics, और programming आना चाहिए.