1 Dec 2024
अगर आप भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपको भर्ती नियमों के बारे में जागरूरक होना बहुत जरूरी है. उन्हीं में से एक शरीर पर टैटू गुदवाने का नियम.
कुछ सरकारी नौकरियों के लिए वे उम्मीदवार आवेदन नहीं कर सकते हैं जिन्होंने अपने शरीर पर कहीं टैटू गुदवाया हुआ है. आइये जानते हैं.
ध्यान रहे कि जिन सरकारी भर्तियों में फिजिकल टेस्ट भी चयन प्रक्रिया में शामिल होता है, उनमें टैटू को लेकर निर्देश पहले ही दिए जाते हैं.
अगर आपके शरीर पर टैटू बना है तो आप UPSC CSE के तहत IAS, IPS, IFS और IRS भर्तियों के लिए अपात्र हो जाएंगे.
इसके अलावा आर्मी, नेवी और एयरफोर्स भर्ती के लिए भी टैटू न होने की शर्त लागू है.
देशभर की डिफेंस सर्विसेज़ की भर्तियों के लिए उम्मीदवार के शरीर पर टैटू नहीं होना चाहिए.
हालांकि, स्पेशल शिड्यूल्ड ट्राइब के उम्मीदवारों के लिए जनजातीय पहचान के टैटू को लेकर छूट मिलती है, मगर इसकी जानकारी नोटिफिकेशन में पहले दी जाती है.
कई प्राइवेट नौकरियों में भी विज़िबल टैटू होने पर उम्मीदवार की दावेदारी खत्म कर दी जाती है.