By: Aajtak Education
यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा देश के सबसे प्रतिष्ठित और कठीन परीक्षा मानी जाती है. लाखों युवा हर साल इसकी तैयारी करते हैं. आज हम आपको उन 5 स्किल के बारे में बता रहे हैं जो आपको IAS बना सकते हैं.
एक सिविस सर्वेंट का भाषायी परिपक्वता या भाषायी बुद्धिमतत्ता की दृष्टि से बेहतर होना बहुत जरूरी है. क्योंकि एक समय के बाद आपको केवल भाषा में ही काम करना होता है.
आपको अपने करियर में लिखना और ठीक से पढ़ना आना बहुत जरूरी है. क्योंकि आपके पास हजारों रिपोर्ट्स आएंगी वो सारी पढ़नी होंगी, उनका सटीक अर्थ निकलना होगा, नोटिंग और ड्राफ्टिंग करनी होगी.
इसलिए ध्यान रखें कि आप जो लिखना चाह रहे वही अर्थ निकले. इसी तरह अगर कोई रिपोर्ट पढ़ रहे हैं तो उसका सटीक वही अर्थ समझें जो लिखा गया है.
बेसिक मैथ्स या बेसिक न्यूमेरेंसी जिसमें डेटा इंटरप्रिटेशन और डाटा सफिशिएंसी, आईएएस बनने के बाद यही काम आता है. पर्सेंटेज निकालने से लेकर जिला संभालने के लिए उसका बजट, खर्चों का लेखा-जोखा समझना होगा.
हर चीज का रीजन समझना आना चाहिए, रिजनिंग से सही फैसले करना आना चाहिए. क्योंकि आईएएस बनने के बाद आपको सही फैसले करने होते हैं. इसके लिए आपकी रिजनिंग अच्छी होनी चाहिए यानी आपका दिमाग विश्लेष्णात्म-तार्किक तरीके से चलना चाहिए.
एक आईएस अधिकारी को आदेश जारी करने होते हैं, भूमि विवाद, कानून और व्यवस्था के मुद्दों और अन्य प्रशासनिक विवादों से संबंधित मामलों पर अहम फैसले लेने होते हैं. इसलिए उन हालातों में फैसले लेना और समस्याओं को हल करना आना चाहिए.
मान लीजिए आपको अपने अधिकार क्षेत्र में कोई दंगे जैसे स्थिति को संभालनी है तो उन हालातों में लोगों से बात करने का लहजा, बॉडी लैंग्वेज और सही ढंग से समस्या को सुलझाना आना चाहिए. तब ये स्किल्स काम आती हैं.
UPSC की तैयारी कराने वाले जाने-माने शिक्षक, दष्टि IAS के संस्थापक और डायरेक्टर डॉक्टर विकास दिव्यकीर्ति यूपीएससी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है जिसमें उन्होंने IAS बनने के लिए इन 5 स्किल्स के बारे में बताया है.