Thumb का आकार खोलेगा पर्सनैलिटी के राज, हाथ के अंगूठे से यूं करें स्वभाव की पहचान

01 Oct 2024

Mind Journal के मुताबिक, आज हम आपको हाथ के अंगूठे के आकार के आधार पर आपकी पर्सनैलिटी और स्वभाव के बारे में बताएंगे. 

Image: Freepik

सीधे अंगूठे वाले लोग विवेकशील और लॉजिकल होते हैं. आप बाहर से सख्त नजर आते हैं, लेकिन अंदर से काफी दयालु होते हैं. 

सीधा अंगूठा 

घुमावदार अंगूठे वाले लोग भावुक, क्रिएटिव और सेंसिटिव होते हैं. वहीं ऐसे लोग कभी-कभी भावनात्मक रूप से परेशान हो जाते हैं. 

घुमावदार अंगूठा

चौकोर अंगूठे वाले लोग व्यावहारिक, संगठित और कुशल होते हैं. ये लोग अपने काम में बहुत अच्छे होते हैं और उन्हें दूसरों की तरफ से सम्मान मिलता है.

चौकोर अंगूठा

लचीला अंगूठे वाले लोगों का स्वभाव काफी नर्म होता है. ऐसे लोग बेवजह किसी पर भी गुस्सा नहीं करते हैं और परिस्थितियों के मुताबिक खुद को ढाल लेते हैं.

लचीला अंगूठा

 पतला अंगूठे वाले लोग स्वभाव से निर्भीक और साहसी होते हैं. स्वभाव से जिद्दी होने के कारण ये हर काम को समय पर पूरा करके ही दम लेते हैं.

पतला अंगूठा