भारत के ये नेता पत्नी को भी अपनी कार में नहीं बैठा सकते! 

08 Nov 2024

भारत में कई नेता या कुछ लोग ऐसे हैं, जिन्हें सरकार की ओर से सिक्योरिटी मिली है. ये सुरक्षा भी कई तरह की होती है. 

Credit: PTI

इसमें एक सुरक्षा होती है, जिसका नाम है जेड प्लस (एनएसजी कवर). इस सुरक्षा में एनएसजी के कमांडो उस शख्स को प्रोटेक्ट करते हैं.

Credit: PTI

क्या आप जानते हैं जिन लोगों को जेड प्लस के साथ एनएसजी कवर मिलता है, उन लोगों के फैमिली मेंबर भी उनकी कार में नहीं बैठ सकते हैं. 

Credit: PTI

अगर किसी नेता को ये सिक्योरिटी मिली है तो वो अपनी पत्नी को कार में नहीं बैठा सकते हैं. इसके लिए एनएसजी सिक्योरिटी की परमिशन जरूरी है.

Credit: PTI

एनएसजी कमांडो रहे एक ऑफिसर ने एक पॉडकास्ट में बताया कि प्रोटोकॉल के हिसाब से जिसे सिक्योरिटी मिलती है, वो अपनी कार में वाइफ को नहीं बैठा सकता. 

Credit: PTI

उन्होंने बताया था उनका परिवार दूसरी गाड़ी में सफर करता है. काफिले के साथ भी कुछ कार ऐसी चलती हैं, जिसके बारे में लोगों की जानकारी नहीं होती है. 

Credit: PTI

ये सिक्योरिटी स्टाफ तय करता है कि किसे कहां बैठना है, कब कैसे जाना है और किस गाड़ी में बैठना है और वो गाड़ी किस नंबर पर रहेगी.

Credit: PTI

बता दें एनएसजी कवर में एनएसजी का काम मोबाइल सिक्योरिटी देना होता है यानी वो शख्स को किसी स्थान से लाने जाने का काम करते हैं. 

Credit: PTI

उनके घर में सुरक्षा एनएसजी की ओर से नहीं की जाती है, वो सिर्फ रास्ते में सिक्योरिटी देते हैं.

Credit: PTI