05 fEB 2025
अगर आप फूड डिलिवरी कंपनी जोमैटो में नौकरी करना चाहते हैं तो आपके पास अच्छा मौका है.
जोमैटो (Zomato) के मालिक दीपिंदर गोयल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. दीपिंदर ने जॉब के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लोगों से आवेदन मांगे हैं.
इसमें उन्होंने लिखा है कि उन्हें ऐसे शख्स की तलाश है जिसके पास 'दो दिमाग' हों.
यहां दूसरे दिमाग से मतलब उस शख्स के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टेक्नोलॉजी के ज्ञान से है.
दीपिंदर ने यह पोस्ट मंगलवार सुबह 11 बजकर 7 मिनट पर की थी। देखते ही देखते यह वायरल हो गई.
दीपिंदर ने पोस्ट में लिखा है, मैं उन बिजनेस और प्रोडक्ट लीडर्स के साथ काम करना चाहता हूं जिन्होंने पहले से ही एआई को अपने दूसरे दिमाग के रूप में इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है'.
उन्होंने अपनी इस पोस्ट में ईमेल आईडी भी दी है जिसके जरिए उनसे संपर्क किया जा सकता है. ईमेल है- d@zomato.com.
साथ उन्होंने लिखा है कि ईमेल करते समय सब्जेक्ट लाइन में 'मेरे पास दूसरा दिमाग है' लिखें.