30 Sep 2024
ऑनलाइन फूड ऑर्डरिंग और डिलीवरी प्लेटफॉर्म Zomato की को-फाउंडर आकृति चोपड़ा ने इस्तीफा दे दिया है.
Credit: Zomato
उन्होंने अपने दूसरे इंटरेस्ट के चलते कंपनी को अलविद कहा है.
Credit: Zomato
जोमैटो के सीनियर मैनेजमेंट में शामिल आकृति चोपड़ा को-फाउंडर में शामिल थीं. वे साल 2011 में कंपनी के साथ जुड़ी थीं.
Credit: Zomato
जोमैटो से पहले आकृति चोपड़ा PWC में आर्टिक्लेड असिस्टेंट थीं. उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर वुमेन से अपनी ग्रेजुएशन पूरी की है.
Credit: Zomato
उन्हें 2021 में प्रमोट करके को-फाउंडर बनाया गया. इससे पहले आकृति वाइस प्रेसिडेंट, फाइनेंस के रूप में काम कर रही थीं.
Credit: Zomato
आकृति चोपड़ा की शादी क्विक कॉमर्स कपनी ब्लिंकिट (Blinkit) के को-फाउंडर अलबिंदर ढींडसा के साथ हुई है.
Credit: Zomato
जैमेटो ने इसी साल जून में 57 करोड़ डॉलर में ब्लिंकिट का अधिग्रहण किया है.
कई शेयरधारकों ने आकृति और अलबिंदर के रिश्ते को लेकर उन्हें अंधेरे में रखने का आरोप लगाया था.
हालांकि, जोमैटो के सीईओ ने दोनों का साथ देते हुए कहा था कि बोर्ड को अलबिंदर और आकृति के बारे में सब मालूम था.
Credit: Zomato