वो शहर, जहां लोग ही बन जाते हैं 'जॉम्बी'! सड़कों के हैं ऐसे हालात 

09 Jan 2025

क्या आपने जॉम्बीज की कहानी सुनी है? या फिल्मों में तो आपने देखा ही होगा कि जॉम्बीज वो भूत-प्रेत होते हैं जिनका शरीर सड़ा हुआ और बेजान होता है.

फिल्मों में जॉम्बीज झुक कर चलते हैं और उनकी हरकतें काफी अजीब और डरावनी होती हैं.

जॉम्बीज असलियत में नहीं होते यह सभी जानते हैं लेकिन अमेरिका में एक ऐसा शहर है जहां के लोगों को जॉम्बीज कहा जा रहा है. ऐसा क्यों? आइए जानते हैं.

कुछ दिन पहले अमेरिका के फिलाडेल्फिया (Philadelphia) में केंसिंग्टन (kensington) का एक वीडियो वायरल हुआ था.

इस वीडियो में लोग सड़कों पर जॉम्बीज की तरह अजीब हरकतें कर रहे थे. सोशल मीडिया पर आपको इस शहर के कई वीडियोज मिल जाएंगे.

दरअसल, इस शहर के लोगों ने एक तरह का खतरनाक नशा करते है तो केंसिंग्टन में काफी तेज से फैल रहा है.

नशे की इस खुमारी को 'ट्रांक' (tranq) महामारी का नाम दिया जा चुका है. ट्रांक (tranq) को असल में 'जॉम्बी ड्रग' के तौर पर जाना जाता है.

अमेरिका से जो वीडियो सामने आए हैं वो असल में Xylazine ड्रग या 'ट्रांक' के बेतहाशा इस्तेमाल की वजह से हैं. ये एक बड़े और खतरनाक संकट के तौर पर उभरा है.

न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक, फिलाडेल्फिया डिपार्टमेंट ऑफ हेल्थ एंड बोर्ड ऑफ हेल्थ ने कहा, Xylazine ने फिलाडेल्फिया को करीब करीब निचोड़ कर रख दिया है.

Representative Images by Pixabay