12 May 2024
Credit: Instagram
कहते हैं अगर टैलेंट है तो आपको शाइन करने से कोई रोक नहीं सकता. 12 साल के सिंगर अथर्व बख्शी अपनी सिंगिंग का हुनर दिखाकर स्टार बन गए हैं.
सिंगिंग की दुनिया का ये सितारा इन दिनों रियलिटी शो सुपरस्टार सिंगर 3 के मंच पर दिखाई दे रहा है. पहले दिन से अथर्व ने सबका दिल जीता हुआ है.
शो में उनके कैप्टन पवनदीप राजन हैं. अथर्व की सिंगिंग पर कई दफा जज नेहा कक्कड़ के आंसू छलके हैं. कंटेस्टेंट की सोलफुल सिंगिंग हर किसी की आंखें नम कर देती है.
12 साल के अथर्व हर जोनर के गानों में फिट बैठते हैं. लेकिन जब वो अरिजीत सिंह का गाया कोई रोमांटिक सॉन्ग गाते हैं तो समां ही बंध जाता है.
उनके लुक्स और सिंगिंग की तुलना अरिजीत सिंह से होती है. तभी तो फैंस उन्हें छोटा अरिजीत कहते हैं. अथर्व की गायिकी का शो में आने वाला हर सेलेब्रिटी फैन होता है.
विद्या बालन उनकी सिंगिंग सुनने के बाद रो पड़ी थीं. उन्होंने स्टेज से तुरंत पति सिद्धार्थ रॉय कपूर को फोन मिलाया था और अर्थव को एक गाना देने की अपील की थी.
हाई चांस हैं अर्थव सुपरस्टार सिंगर 3 के विनर बने. 2 साल पहले उन्होंने सारेगामापा लिटिल चैंप्स में पार्टिसिपेट किया था.
लेकिन फिनाले तक आकर वो शो जीतने से चूक गए थे. लेकिन उनके पास ऑफर्स की कमी नहीं रही. शंकर महादेवन संग वो गाना रिकॉर्ड कर चुके हैं.
वो बचपन में सिंगर सलमान अली के एक गाने से बेहद इंस्पायर हुए. दिन भर उनका गाना गाते रहते थे. जिसे सुनकर पेरेंट्स को लगा उनका बेटा भी गा सकता है.
अथर्व को म्यूजिक की तालीम मशहूर सिंगर सुरेश वाडेकर से मिली है. जो गाना अथर्व इतनी आसानी से गा देते हैं, उसे बडे़-बड़े सिंगर तक नहीं गा पाते.
फैंस को पूरा यकीन है इस बार अर्थव सिंगिग शो की ट्ऱॉफी अपने नाम करेंगे. सिंगर का सपना अरिजीत सिंह से मिलने का है. उम्मीद है उनका ये सपना पूरा होगा.