'लड़की होने पर पास होता है UPSC, या छोड़ जाने पर?', 12वीं फेल वाले विक्रांत ने बताया

12 NOV

Credit: Instagram

एक्टर विक्रांत मैसी अपकमिंग फिल्म 'साबरमती रिपोर्ट' को लेकर सुर्खियों में हैं. मूवी 15 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

कैसे पास करें UPSC एग्जाम

एक्टर रिलीज से पहले इसके प्रमोशन में बिजी हैं. इंटरव्यू में विक्रांत से फिल्म 12वीं फेल से जुड़े सवाल भी पूछ लिए जाते हैं.

ये उनके करियर की सबसे बड़ी हिट मूवी जो साबित हुई है. एक पॉडकास्ट में विक्रांत ने बताया कैसे UPSC एग्जाम क्लियर किया जा सकता है.

विक्रांत से पूछा गया लड़की छोड़ जाए या लड़की रह जाए कब UPSC का एग्जाम क्लियर होगा? सवाल में फिल्म 'शादी में जरूर आना' और '12वीं फेल' का रेफरेंस दिया गया.

एक्टर ने जवाब देते हुए कहा- पढ़ाई करोगे तो UPSC क्लियर होता है. पढ़ाई करो, लड़की हो या नहीं हो. वो ज्यादा जरूरी नहीं है.

अगर श्रद्धा (12वीं फेल फिल्म की हीरोइन) जैसी लड़की मिल गई, तो आप दुनिया उलट-पुलट कर सकते हो. सही पार्टनर मिलना जरूरी है.

बात करें फिल्म साबरमती रिपोर्ट की तो, विक्रांत ने बताया कि इसकी वजह से उन्हें धमकियां मिल रही हैं. लोग उनके छोटे बच्चे को भी नहीं बख्श रहें.

मूवी में उनके साथ रिद्धि डोगरा और राशि खन्ना नजर आएंगी. फिल्म 27 फरवरी 2002 को साबरमती एक्सप्रेस में हुई घटना को उजागर करेगी.