फिल्म '12वीं फेल' में 'श्रद्धा' का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस तो आपको याद ही होगी. इनका असली नाम मेधा शंकर है.
मेधा ने अपनी एक्टिंग के दम पर दर्शकों के दिलों में जगह बना ली है. सिम्पल और साधारण सी दिखने वाली मेधा, रियल लाइफ में बेहद ही ग्लैमरस हैं.
सोशल मीडिया पर अक्सर ही मेधा अपनी सिजलिंग फोटोज फैन्स के साथ शेयर करती हैं. रिवीलिंग आउटफिट्स से लेकर ट्रेडिशनल आउटफिट्स को यह काफी अच्छे से कैरी करती नजर आती हैं.
कई फोटोज में मेधा का दिलकश अंदाज बखूबी देखा जा सकता है. रियल लाइफ में इन्हें देखकर कोई कह नहीं सकता कि ये वही 'श्रद्धा' हैं, जिनका सिम्पल अवतार फिल्म में नजर आया.
मेधा का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो फ्लावर प्रिंट ब्लैक साड़ी में नजर आ रही हैं. फैन्स इनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.
फ्लावर प्रिंट ड्रेस में तो मेधा के क्या ही कहने. न्यूड मेकअप और ओपन हेयर से इन्होंने लुक कम्प्लीट किया हुआ है.
फिल्मों में न सही, पर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मेधा का बोलबाला है. फैन्स इनकी सिम्प्लीसिटी पर फिदा होते नजर आ रहे हैं.