28 SEPT 2024
Credit: Instagram
टीवी के हिट सीरियल अनुपमा में अनुज और अनु की बेटी बनी औरा शो क्विट करने वाली हैं. खबरें तो ऐसी ही हैं.
क्योंकि शो में 10 साल का लीप दिखाया जाने वाला है. माना जा रहा है कि इसके बाद अनुपमा की बेटी को 23 का दिखाया जाएगा और लव एंगल भी लाया जाएगा.
ऐसे में औरा भटनागर की मां दीप्ति भटनागर बडोनी ने एतराज जताते हुआ कहा है कि वो महज 13 साल की है, अगर शो 10 साल लीप लेता है तो वो 23 साल की होगी.
वो उतनी लगती नहीं है. सलवार सुट और मेकअप से 20 का बना सकते हो, लेकिन फिर रोमांटिक सीन्स दिखाया जाएगा जिसके लिए वो बहुत यंग है.
वो 13 की है और उसे रोमांस की समझ नहीं है. उसके तो लड़के दोस्त तक नहीं हैं. वो स्कूल भी नहीं जाती है. घर से पढ़ाई करती है क्योंकि 11 बजे से उसे शूट पर जाना होता है.
मैं उसे ऐसे बड़ा नहीं करना चाहती जहां वो उम्र से पहले बड़ी हो जाए और रोमांटिक सीन्स करे. अनुपमा के अलावा औरा ने बैरिस्टर बाबू और दुर्गा चारू जैसे सीरियल्स भी किए हैं.
दीप्ति बोलीं- बैरिस्टर में वो भले ही पत्नी बनी थी लेकिन तब वो 6 साल की थी और उसका इस तरह का कोई रोल नहीं था. उसे सिर्फ पति के ईर्द गिर्द घूमना होता था, जो उसे अफेक्शन शो करता था.
दीप्ति ने साथ ही बताया कि हालांकि अभी तक अनुपमा के मेकर्स ने ऐसा कुछ कन्फर्म नहीं किया है. लेकिन अगर लीप का कन्फर्म हुआ तो औरा शो जरूर छोड़ देगी.
अनुपमा शो टेलीविजन की रेटिंग में नंबर वन पर बना हुआ है, शो में रुपाली गांगुली, गौरव खन्ना लीड रोल में हैं. हाल ही में सुधांशु पांडे और मदालसा शर्मा ने क्विट किया है.