13 साल की 'अनुपमा' एक्ट्रेस का रोमांटिक सीन्स से इनकार, बोली- शो छोड़ दूंगी लेकिन...

27 AUG 2024

Credit: Instagram

टीवी शो 'अनुपमा' सुर्खियों में है. अटकलें हैं शो में बड़ा लीप आने वाला है. जिसके बाद रुपाली गांगुली, गौरव खन्ना, औरा भटनाकर शो छोड़ देंगे.

'अनुपमा' शो छोड़ेंगी औरा?

शो के प्रोड्यूसर की तरफ से रुपाली और गौरव के शो छोड़कर जाने की अटकलों को बेबुनियाद बताया गया है.

अब औरा भटनागर ने भी शो में ट्रैक खत्म होने की न्यूज पर रिएक्ट किया है. औरा ने लीप की खबरों से इनकार किया है.

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, औरा (अनुपमा और अनुज की बेटी आध्या) ने शो में लीप आने की खबरों को खारिज किया है.

वो कहती हैं- प्रोडक्शन की मेरे पेरेंट्स के साथ सीधी बातचीत है. अगर लीप को लेकर कोई प्लान होता तो उन्हें बता दिया गया होता.

जहां तक मुझे पता है अभी तो लीप का कोई प्लान नहीं है. लेकिन भविष्य में, अगर मेकर्स आध्या के लव एंगल का प्लान करते हैं, तो शायद मैं शो छोड़ दूंगी.

मैं अभी बस 13 साल की हूं, मैं अपनी उम्र के अनुसार काम करना पसंद करूंगी. औरा की मां ने भी बेटी के ऑनस्क्रीन रोमांस करने पर ऐतराज जताया है.

वो कहती हैं- औरा 13 साल की है. हम नहीं चाहते बेटी अभी लव स्टोरी करे. स्कूल जाने की उम्र में क्रश होना चलता है. लेकिन प्रॉपर मैच्योर लव स्टोरी नहीं.

खबरें थीं लीप के बाद एक्टर शिवम खजूरिया की शो में एंट्री होगी. वो आध्या के लव इंटरेस्ट का रोल प्ले करेंगे.