'बस 13 साल की हूं', रोमांटिक सीन पर एक्ट्रेस ने जोड़े हाथ, मां से बोली- ये पसंद नहीं

13 SEPT

Credit: Instagram

टीवी सीरियल 'अनुपमा' की चाइल्ड एक्ट्रेस औरा भटनागर सुर्खियों में हैं. उनके ट्रैक को काफी पंसद किया जा रहा है.

रोमांटिक सीन नहीं करेंगी औरा

औरा सीरियल में अनुपमा और अनुज की बेटी आध्या का रोल प्ले करती हैं. अटकलें थीं शो में उनका लव एंगल दिखाया जाएगा.

इन सभी खबरों पर अब औरा ने चुप्पी तोड़ी है. उनका कहना है वो रोमांटिक सीन्स को लेकर कंफर्टेबल नहीं हैं.

टेली मसाला को दिए इंटरव्यू में औरा ने कहा- बहुत रूमर्स थे मेरे लव एंगल को लेकर. मैंने अपनी मम्मी को साफ कहा था मैं ये सब नहीं कर पाऊंगी.

मैं इसके साथ कंफर्टेबल नहीं हूं. मैंने मां से बोला था अगर मीडिया या करीबियों का कॉल आए तो मना करना कि औरा ऐसे सीन्स नहीं करेगी.

मुझे ये सब चीजें पसंद नहीं है. मुझे तो मम्मी ने कहा कि शो में तुम्हारा क्रश दिखाना ठीक है. उन्होंने समझाया अब तुम 13 साल की हो, इतना चलता है.

फिर मैंने सोचा कि कर सकते हैं, लेकिन लव अफेयर तो बिल्कुल नहीं. औरा ने हाथ जोड़कर ऐसे सीन करने से मना किया.

अगर बोलेंगे तो भी मैं ऐसे सीन नहीं करने वाली, किसी भी कीमत पर. ये बहुत ज्यादा हो गया. मैं बस 13 साल की हूं. 8वीं क्लास में हूं.

औरा भटनागर सीरियल 'अनुपमा' से पहले 'बैरिस्टर बाबू' में नजर आई थीं. तभी से वो फैंस की फेवरेट बनी हुई हैं.