13 NOV 2024
Credit: Instagram
'कौन बनेगा करोड़पित' जूनियर में बच्चों संग अमिताभ बच्चन का मजाकिया अंदाज और मस्ती देख दर्शकों के चेहरे भी खिल उठते हैं. लेकिन अब अमिताभ के स्वीट जेस्चर ने फैंस का फिर से दिल जीत लिया है.
दरअसल, हॉट सीट पर पहुंचने के बाद गुजरात की नन्ही कंटेस्टेंट Hetvi Patel काफी इमोशनल हो गईं. वो रोने लगीं.
13 साल की हेतवी पटेल को रोता देख अमिताभ बच्चन ने उन्हें चुप कराया. उनके आंसू पोंछे और उनका टिश्यू से चेहरा भी साफ किया.
हेतवी का मूड ठीक करने के लिए अमिताभ उन्हें चीयर करते भी दिखे. अमिताभ बच्चन ने कंटेस्टेंट से कहा कि केबीसी में रोने की इजाजत नहीं है.
अमिताभ ने जिस लाड के साथ हेतवी के आंसू पोंछे और उन्हें चुप कराया वो देखकर फैंस बिग बी के मुरीद हो गए हैं.
हेतवी ने शो में बताया कि वो 8वीं क्लास में पढ़ती हैं और वो अपने 'पापा की शेरनी' बेटी हैं. अमिताभ ने जब इसकी वजह पूछी तो हेतवी ने कहा कि बेटियां आमतौर पर पापा की परियां होती हैं, लेकिन वो स्ट्रॉन्ग रहना चाहती हैं. कभी भी रोना नहीं चाहतीं
कंटेस्टेंट हेतवी ने शो में अपने भाई के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि उनका भाई उनका बेस्ट फ्रेंड है.
वहीं, हेतवी की मां ने बताया कि उनके बेटे को इंटेलेक्चुअल डिसेबिलिटी है, यानी वो बौद्धिक रूप से कमजोर है. IQ लेवल कम होने की वजह से उसे पढ़ने और चीजों को याद रखने में दिक्कत होती है.
बेटे प्रथम की कंडीशन के बारे में बात करते हुए हेतवी के पिता इमोशनल हो गए. उन्होंने कहा कि बेटे की हालत देखने के बाद वो दूसरा बच्चा नहीं चाहते थे. लेकिन फिर बेटे को सिबलिंग का सपोर्ट देने के लिए उन्होंने सेकंड बेबी प्लान किया.
हेतवी ने बताया कि वो अपने बड़े भाई का पूरा ध्यान रखती हैं. उनके साथ खेलती हैं. भाई के बारे में बात करते हुए हेतवी रोने लगीं. फिर अमिताभ बच्चन ने उन्हें चुप कराया.