बिग बॉस की टॉयलेट्स में होते हैं माइक, रिकॉर्ड होती हैं सीक्रेट बातें, ईशा का खुलासा

30 JAN 2024

Credit: Instagram

ईशा मालवीय बिग बॉस 17 की एक दमदार कंटेस्टेंट रही हैं. हालांकि, उनकी जर्नी काफी उतार-चढ़ाव से भरी रही. शो में वो कई बार रिलेशनशिप के जाल में भी उलझती दिखीं.

ईशा का बड़ा खुलासा

करेंट और एक्स बॉयफ्रेंड के बीच कंफ्यूजन क्रिएट करने पर ईशा को सलमान खान से फटकार भी पड़ी थी. लेकिन फिर भी उन्होंने खुद को काफी अच्छे से संभाला था. 

अब भारती और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट में ईशा से पूछा गया कि नेशनल टीवी पर जब उन्हें सलमान खान से डांट पड़ी थी, तब भी उन्हें फर्क कैसे नहीं पड़ा?

इसपर ईशा ने हंसते हुए कहा- जब पहली बार सलमान सर से डांट पड़ी थी, तब मुझे सच में फर्क पड़ा था. मुझे लगा था कि मैं कहां आ गई. मैं यहां से बाहर निकल जाऊं.

लेकिन, मेरे से गलती ये हो गई कि मैं बाथरूम में जाकर रोई थी, सबके सामने नहीं और मैं माइक भी अंदर नहीं लेकर गई थी.

इसपर भारती ने ईशा से पूछा- शो में टॉयलेट में भी माइक लेकर जाते हैं क्या? तो एक्ट्रेस ने जवाब दिया- जरूरी नहीं है माइक पहनकर टॉयलेट जाना. लेकिन कई बार लोग भूले से भी माइक पहने-पहने चले जाते हैं. 

ईशा ने फिर खुलासा करते हुए बताया कि बिग बॉस के घर की टॉयलेट्स के अंदर भी माइक लगे होते हैं.

ईशा बोलीं- टॉयलेट की छत पर छोटा सा माइक लगा होता है. अगर कोई टॉयलेट में रो रहा होता है या कुछ बोलता है, तो उसमें वो सब आवाजें भी रिकॉर्ड होती हैं.

टॉयलेट में माइक होने का सुनकर भारती और हर्ष हैरान हो जाते हैं. फैंस भी ये बात सुनकर काफी हैरान हो गए हैं.