फोटोज- इंस्टाग्राम
19 साल की उम्र में सुम्बुल तौकीर खान ने टेलीविजन इंडस्ट्री में अपनी बड़ी पहचान बना ली है.
बिग बॉस 16 से बाहर आने के बाद उन्होंने सोनी टीवी के शो 'काव्या- एक जज़्बा, एक जुनून' से छोटे पर्दे पर करियर की नई शुरुआत की है.
हालांकि, कम उम्र में इस मुकाम तक पहुंचना सुम्बुल के लिए आसान नहीं था. पिंकविला को दिए इंटरव्यू में उन्होंने सांवली रंगत और रिजेक्शन पर बात की.
सुम्बुल कहती हैं- करियर की शुरुआत में सांवले रंग को लेकर कई भद्दे कमेंट सुनने पड़े, जिसका मुझ पर मेंटली बुरा असर पड़ा.
पर जब मुझे अपना पहला शो चंद्रगुप्ता मौर्या मिला, तो चीजें बदलने लगीं. इसके बाद उन्हें इमली शो में लीड रोल निभाने का मौका मिला और सभी उनकी एक्टिंग से इंप्रेस नजर आए.
एक्ट्रेस का कहना है कि अब वो लाइफ में काफी आगे बढ़ चुकी हैं और उन्हें इस तरह की चीजों से कोई फर्क नहीं पड़ता है.
चंद्रगुप्ता मौर्या, इमली और बिग बॉस 16 करने वाली सुम्बुल को आयुष्मान खुराना की फिल्म आर्टिकल 15 में देखा गया था.
अब एक्ट्रेस 'काव्या- एक जज़्बा, एक जुनून' के जरिए फिर से फैंस का दिल जीतने के लिए तैयार हैं.