5 OCT
Credit: Social Media
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह हमेशा अपनी दमदार एक्टिंग और सुपर एनर्जेटिक अंदाज से फैंस का दिल जीत लेते हैं. रणवीर कई बड़ी फिल्मों में टॉप एक्ट्रेस संग रोमांस कर चुके हैं.
रणवीर अब आदित्य धर की अगली बिग बजट फिल्म में नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ संजय दत्त, आर माधवन और अर्जुन रामपाल भी दिखेंगे.
लेकिन फिल्म को लेकर ऐसा बज है कि अपकमिंग प्रोजेक्ट में रणवीर, चाइल्ड स्टार रह चुकीं 19 साल की सारा अर्जुन संग रोमांस करते दिखेंगे.
Peeping Moon की रिपोर्ट के मुताबिक, 19 साल की सारा अर्जुन को आदित्य धर की अपकमिंग फिल्म में रणवीर कपूर के लव इंटरेस्ट के तौर पर कास्ट किया गया है.
रिपोर्ट में बताया गया है- फिल्म की मेल डोमिनेटेड स्टोरी में सारा का रोल छोटा है, लेकिन सालों तक चाइल्ड एक्ट्रेस के तौर पर काम करने के बाद ये प्रोजेक्ट लीड हीरोइन के तौर पर सारा की पहली फिल्म होगी.
बता दें कि सारा साउथ सिनेमा का जाना माना नाम हैं. फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन' में वो ऐश्वर्या राय के बचपन का रोल प्ले कर चुकी हैं.
सारा अर्जुन 19 साल की हैं, जबकि रणवीर सिंह की उम्र 39 साल है. दोनों के बीच 20 साल का ऐज गैप है.
हालांकि, रणवीर के अपोजिट सारा की कास्टिंग को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है.
लेकिन सोशल मीडिया पर ये खबर सामने आते ही लोग मेकर्स को ट्रोल करने लगे हैं.