27 OCT 2024
Credit: INstagram
टीवी की सुमन इंदौरी यानी अशनूर कौर लाल जोड़े में दुल्हन बनी हैं, और एकदम महारानी वाइब्स दे रही हैं.
अशनूर महज 20 साल की हैं इसलिए उन्हें दुल्हन बना देख फैंस हैरान हैं कि आखिर उन्होंने किससे और कब शादी की है.
तो परेशान ना हो बता देते हैं कि अशनूर ने असल में शादी नहीं की है, वो अपने शो में दुल्हन बनी हैं.
और मानना पड़ेगा कि अशनूर नजाकत और खूबसूरती का जीता जागता नमूना लग रही हैं. फैंस उन्हें देख नजरें नहीं हटा पा रहे हैं.
गले में वरमाला-नाक में नथ, हाथों में चूड़ा पहने, फुल ब्राइडल आउटफिट में अशनूर कमाल की लग रही हैं.
टीवी सीरियल सुमन इंदौरी में इन दिनों अशनूर के कैरेक्टर सुमन की शादी का ट्रैक चल रहा है, इसके लिए एक्ट्रेस दुल्हन बनी दिखीं.
अशनूर ने फोटोज पोस्ट कर लिखा- मैंने सोचा कि मैं टेक्निकली 'कम उम्र' वाली दुल्हन के रूप में इस लुक में पोस्ट नहीं करूंगी...
लेकिन ये तस्वीरें इतनी खूबसूरत थीं कि उन्हें ना पोस्ट करना पॉसिबल नहीं था. अशनूर के साथ एक्टर जैन इमाम भी सफेद शेरवानी में दूल्हा बने नजर आए.
अशनूर के सेलेब फ्रेंड्स भी उनको दुल्हन बना देख हैरान हैं और लिख रहे हैं- इतनी प्यारी और सुंदर कोई नहीं.