15 AUG
Credit: Instagram
इमली फेम टीवी एक्ट्रेस सुम्बुल तौकीर अकसर ट्रोल्स का शिकार होती हैं. लेकिन वो उसे बखूबी इग्नोर करती हैं और सटीक जवाब देती हैं.
सुम्बुल 20 साल की हैं लेकिन अकसर कहा जाता है कि वो अपने को-स्टार मिशकत वर्मा को डेट कर रही हैं.
मिशकत और सुम्बुल में 14 साल का ऐज गैप है. काव्या सीरियल में दोनों की केमिस्ट्री इतनी दमदार है कि हर कोई इनकी डेटिंग की अफवाह को सच मान बैठा है.
वहीं सुम्बुल को लगातार बढ़ते वजन को लेकर भी खूब खरी खोटी सुनाई जाती है. इन सब पर बात करते हुए एक्ट्रेस ने सभी को बेवकूफ बताया है.
पॉजिटिव रहने की बात कहते हुए सुम्बुल ने कहा- मैं वक्त के साथ मैच्योर और बड़ी भी हो गई हूं. पहले मैं बहुत ज्यादा परेशान हो जाती थी.
लोग क्या कहते हैं-क्या करते हैं नहीं सोचती. ये बहुत प्रैक्टिकल है कि जब कोई कुछ बोले तो आप सोचो कि जो भी कर रहे हो अपने लिए कर रहे हो.
ये मेरे लिए कुछ नहीं कर रहे हैं. ना मुझे खाना बना के दे रहे हैं, ना मेरे लिए काम पर जा रहे हैं. इनको कोई हक ही नहीं बनता बोलने का.
अगर ये फिर भी बोल रहे हैं तो इनसे बड़ा बेवकूफ कौन है? तो इनको भाव क्यों देना...बेवकूफों से बात क्यों करनी?
इसी के साथ सुम्बुल ने कहा- मैं किसी को डेट नहीं कर रही हूं. जब भी करूंगी तो एक बहुत ही रिलायबल सोर्स से आपको पता चल जाएगा.