ब्रेकअप के बाद Ex बॉयफ्रेंड ने की बेइज्जती, एक्ट्रेस का टूटा दिल, रोते हुए बोली- मेरे मां-बाप को...

25 May 2024

Credit: Social Media

मशहूर टीवी एक्ट्रेस ईशा मालवीय इन दिनों अपने ब्रेकअप को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. हाल ही में उनका एक्स बॉयफ्रेंड समर्थ जुरेल संग रिश्ता टूटा है. 

ब्रेकअप पर बोलीं ईशा

बिग बॉस 17 में समर्थ ने ईशा के लिए वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी. शो में दोनों कई बार इंटीमेट होते दिखे, लेकिन शो खत्म होते ही दोनों का रिश्ता भी खत्म हो गया.

अब लेटेस्ट इंटरव्यू में ईशा ने समर्थ संग अपने ब्रेकअप पर बात की. उन्होंने रिश्ता टूटने की वजह तो नहीं बताई, बस इतना ही कहा कि चीजें चल नहीं पाईं. 

ब्रेकअप के बाद समर्थ ने ईशा पर कई आरोप लगाए. इस बारे में Galatta India संग बातचीत में ईशा ने कहा- मुझे नहीं पता ऐसा क्यों है. मुझे लगता है मेरी अब जीरो सेल्फ रिस्पेक्ट रह गई है. 

मैं कभी भी किसी इंसान पर आसानी से गिवअप नहीं करती हूं. मेरी ये बहुत बड़ी प्रॉब्लम है. लोग इतना इग्नोर कर लें, लेकिन मैं लगी रहती हूं कि बात कर लो. 

हाल ही में जब न्यूज आई कि समर्थ के पैर में चोट लगी है, तो मैंने उसे कॉल किया. मैं बस जानना चाहती थी कि वो ठीक है या नहीं. 

मुझे लगा भी मैंने क्यों कॉल की, लेकिन कई बार चीजें आपके बस में नहीं होतीं. लेकिन जब समर्थ ने इंटरव्यू में मुझे गलत-गलत बोला तो मुझे बहुत ज्यादा बुरा लगा. 

मैंने उन्हें मैसेज करके भी पूछा कि वो इतना बुरा क्यों बोल रहे हैं. ये कहते हुए ईशा इमोशनल हो गईं. उनकी आंखों से आंसू बहने लगे. 

ईशा आगे बोलीं- अब मुझे अटैचमेंट से डर लगने लगा है. जब मैं किसी के साथ रहती हूं तो मैं उस इंसान को हर साइड दिखा देती हूं, लेकिन शायद यही मेरी गलती है.

क्योंकि लोग उसका फायदा उठा लेते हैं. मुझे नहीं पता कि ऐसा क्या हुआ कि समर्थ को मैं अचानक इतनी बुरी लगने लग गईं. लेकिन मेरे अभी भी कई इमोशन्स उनसे जुड़े हैं.

मैं मेंटली बहुत स्ट्रॉन्ग हूं. लोगों के कमेंट्स से मुझे फर्क नहीं पड़ता, लेकिन जिन लोगों से आप अटैच्ड होते हो ना उनके लिए पिघल ही जाओगे. 

पर मुझे खुशी है कि लाइफ में बहुत कम उम्र में मैंने बहुत कुछ सीख लिया है. मैं अब अपने काम पर फोकस करना चाहती हूं. अपने पेरेंट्स को खुश करना चाहती हूं.

ईशा ने आगे कहा कि उनकी वजह उनके पेरेंट्स का काफी दिल दुखा है. अब वो कुछ भी ऐसा नहीं करना चाहतीं, जिससे उनके पेरेंट्स की आंखों में आंसू आए.