20 साल की एक्ट्रेस को इंटीमेट सीन से ऐतराज? तोड़ी चुप्पी, बोली- मैं ज्यादा बोल्ड...

23 July 2024

Credit: Social Media

मशहूर टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस 17 फेम ईशा मालवीय ने महज 20 साल की उम्र में बड़ा नाम कमा लिया है. ईशा उडारियां जैसे सुपरहिट शो में काम कर चुकी हैं. 

बोल्ड सीन्स पर क्या बोलीं ईशा

ईशा ने बताया कि फिल्मों में वो अब फेमस डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के साथ काम करना चाहती हैं.

ईशा ने कहा- मैं जरूर संजय लीला भंसाली के साथ काम करना चाहूंगी, क्योंकि उनकी फिल्में आइकॉनिक होती हैं. 

वो ऐसे रोल क्रिएट करते हैं, जो आपको एक पॉलिश और वर्सेटाइल स्टार के तौर पर पहचान देते हैं.

ईशा से जब पूछा गया कि अगर वेब सीरीज में बोल्ड सीन्स देना कैरेक्टर की डिमांड हुई तो क्या वो करेंगी?

इसपर ईशा ने कहा- मैं फिलहाल स्क्रीन पर बहुत ज्यादा बोल्ड या ओपन होने में कंफर्टेबल नहीं हूं. चाहें ये फिल्मों में हो या फिर वेब सीरीज में.

ये मेरी पर्सनल चॉइस है, क्योंकि ऐसे भी कई किरदार होते हैं, जो काफी डीप होते हैं और वो बिना किसी बोल्ड सीन के यादगार बन जाते हैं. ये मेरा मानना है. 

ईशा के वर्क फ्रंट की बात करे तो हाल ही में उनका वीडियो सॉन्ग 'जोर की बरसात हुई' रिलीज हुआ है, जिसमें अभिषेक मल्हान संग उनकी केमिस्ट्री काफी पसंद की जा रही है.