21 साल के इस सिंगर का इंडियन आइडल में गर्दा, गाना सुन रोए बादशाह, नाना पाटेकर ने बजाई तालियां

18 DEC 2024

Credit: Instagram

देश के सबसे बड़े सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' में हर साल एक से बढ़कर एक टैलेंटेड सिंगर नजर आते हैं. इस बार भी कई कंटेस्टेंट्स अपनी गायकी से फैंस का दिल जीत रहे हैं. 

कौन है ये सिंगर?

लेकिन सभी में एक कंटेस्टेंट ऐसा है, जिसने अपनी गायकी से देश के दिग्गज सितारों को भी अपना मुरीद बना लिया है और वो हैं इंडियन आइडल -15 में नजर आ रहे प्रियांग्शु दत्ता. 

प्रियांग्शु शो में अपनी रुहानी आवाज और दमदार गायकी से कई बड़े सितारों को इमोशनल कर चुके हैं. प्रियांग्शु की बेमिसाल गायकी सुन शो के जज बादशाह अक्सर इमोशनल हो जाते हैं. वो अपने आंसुओं को रोक नहीं पाते. 

हाल ही में प्रियांग्शु ने शो में गेस्ट बनकर आए सिंगर विशाल मिश्रा के सामने उन्हीं का गाना 'तू इतना जरूरी कैसे हुआ' गाया.

प्रियांग्शु के गाने से इंप्रेस होकर विशाल मिश्रा ने उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन दिया. वहीं जज विशाल ददलानी खड़े होकर झूमने पर मजबूर हो गए. 

शो में प्रियांग्शु ने आमिर की 'दंगल' फिल्म का पॉपुलर सॉन्ग 'नैना' इतनी खूबसूरती से गाया कि दिग्गज एक्टर नाना पाटेकर परफॉर्मेंस के बीच ही वाह-वाह करने से खुद को रोक नहीं पाए.

नाना पाटेकर ने खोड़े होकर प्रियांग्शु के लिए तालियां बजाईं और उनसे दोबारा गाना सुनाने की रिक्वेस्ट की. बादशाह के तो आंसू ही बहने लगे. 

प्रियांग्शु की धमाकेदार गायकी देखकर शो की जज श्रेया घोषाल कह चुकी हैं कि वो शो के विनर बन सकते हैं. प्रियांग्शु की परफॉर्मेंस के वीडियोज इंस्टाग्राम रील्स पर वायरल हो रहे हैं. फैंस भी उनके टैलेंट के मुरीद हो चुके हैं. 

बता दें कि हर किसी को अपनी गायकी से क्रेजी करने वाले प्रियांग्शु कोलकाता के रहने वाले हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि वो अभी सिर्फ 21 साल के हैं. इतनी कम उम्र में अपने हुनर से लोगों का दिल जीतना बड़ी बात है. 

प्रियांग्शु ने सिंगिंग की ट्रेनिंग भी नहीं ली है, फिर भी उनका हुनर काबिल-ए-तारीफ है. आपको प्रियांग्शु की गायकी कैसी लगी?