21 साल की बेटी का एक्टर ने किया अंतिम संस्कार, बेसुध मां, परिवार को संभालने आए कई सेलेब्स

22 JULY 2024

Credit: Yogen Shah/Insta

एक्टर-प्रोड्यूसर कृष्ण कुमार की 20 साल की बेटी टिशा कुमार का इतनी कम उम्र में दुनिया से जाना, हर किसी को सदमा दे गया है.

टिशा का अंतिम संस्कार

टिशा टी-सीरीज के सीईओ भूषण कुमार की कजिन थी. 18 जुलाई को उनका कैंसर की वजह से निधन हुआ. 22 जून को उनका अंतिम संस्कार हुआ.

टिशा को अंतिम विदाई देने परिवारवालों के अलावा फिल्म इंडस्ट्री के सितारे भी पहुंचे. इस दौरान सबकी आंखें नम थीं.

टिशा की मां तान्या सिंह और पिता कृष्ण कुमार इस मुश्किल घड़ी में खुद को संभालते हुए दिखे. बेटी के जाने से उन्हें गहरा धक्का लगा है.

टिशा की मां का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उन्हें एक लेडी पकड़े हुए दिखी. वहीं पिता को भी लोगों ने इस मुश्किल घड़ी में सहारा दिया.

टिशा के पेरेंट्स पर दुखों का पहाड़ा टूट पड़ा है. उनका रो-रोकर बुरा हाल है. उन्हें बेसुध हाल में देख फैंस की आंखें नम हैं.

फराह-साजिद खान, सई मांजरेकर, रितेश देशमुख, विवेक अग्निहोत्री समेत दिव्या खोसला, तुलसी और खुशाली कुमार अंतिम संस्कार में पहुंचे.

कजिन टिशा के जाने से तुलसी और खुशाली भी गमगीन हैं. खुशाली को श्मशान घाट से बाहर आते वक्त रोते हुए देखा गया.

सोशल मीडिया पर यूजर्स ने टिशा की आत्मा को शांति मिलने की दुआ की. साथ ही उनके पेरेंट्स को इस दुख से उबरने की हिम्मत देने की प्रार्थना की.

टिशा लाइमलाइट से दूर रहती थीं. कभी कभार स्कीनिंग में देखी जाती थीं. उन्हें आखिरी बार 2023 में फिल्म 'एनिमल' की स्क्रीनिंग पर देखा गया था.