अवनीत की हुई सगाई! डायमंड रिंग फ्लॉन्ट कर बोलीं- 'इस मिलन में...' कौन हैं मिस्ट्री मैन?

28 MAY 2024

Credit: Instagram

OMG! क्या सच में? 'टिकू वेड्स शेरू' फेम अवनीत ने सगाई कर ली है. उनकी फोटोज से तो ऐसा ही लग रहा है. 

अवनीत की हुई सगाई?

22 साल की अवनीत ने डायमंड रिंग फ्लॉन्ट करते हुए फोटोज पोस्ट की हैं, जिसे देख फैंस के होश ही उड़ गए. 

बेबी पिंक ऑफ शोल्डर ड्रेस में अवनीत ब्लश करती हुई दिखीं. वो काफी ग्लो कर रही थीं. 

दूसरी फोटो में अवनीत ने सिर्फ अपनी डैजलिंग डायमंड रिंग की झलक दिखाई. फैंस को ये खूब पसंद आई.

वहीं एक और फोटो में एक्ट्रेस रंग बिरंगे फूलों का गुलदस्ता हाथ में लिए पोज कर रही हैं. जैसे उनके बॉयफ्रेंड ने उन्हें प्रपोज किया हो. 

फोटोज पोस्ट कर अवनीत ने लिखा- अच्छी चीजों में समय लगता है. इस मिलन में और आगे क्या होने वाला है, इसके बारे में दुनिया को बताने का मैं इंतजार नहीं कर सकती.

फैंस भी उनके इस पोस्ट पर रिएक्ट कर लिख रहे हैं- सिर्फ 22 साल की है, सगाई कर ली क्या? बधाई.

वहीं कुछ इसे पीआर स्टंट बताते हुए लिख रहे हैं- धोखा है दोस्तों, ये ज्वेलरी कंपनी का ऐड है. 

खबर है कि अवनीत प्रोड्यूसर राघव शर्मा को डेट कर रही हैं. वो क्रिकेटर शुभमन गिल के दोस्त हैं.