22 साल की एक्ट्रेस के टूटे सपने, झेला रिजेक्शन, बोली- न जाने कितनी रातें रोते हुए बिताईं

22 Sep 2024

Credit: Avneet Kaur

सोशल मीडिया सेंसेशन और एक्ट्रेस अवनीत कौर के जीवन में एक समय ऐसा भी आया, जब उनके पास काम नहीं था. ट्रोलिंग का वो लगातार सामना कर रही थीं.

अवनीत ने देखा बुरा वक्त

हाल ही में The Motor Mouth को दिए इंटरव्यू में अवनीत ने बताया कि उनकी लाइफ में सबसे खराब पल तब आए, जब उन्हें काम नहीं मिल रहा था. 

"मुझे बहुत सारे रिजेक्शन्स मिल रहे थे. एक पीरियड आया था, जब चीजें अच्छी नहीं जा रही थीं. तब मैंने खुद को भी सेल्फ डाउट करना शुरू कर दिया था."

"मैं उस दौरान बहुत वीक हुई थी. पर फिर खुद को समझाया. वर्कशॉप्स कीं, डांस क्लासेस लीं. मैंने खुद को मेंटली सुधारा. मानसिक रूप से मजबूत होना बहुत जरूरी है."

"मुझे इस इंडस्ट्री में 14 साल हो गए हैं. मैंने बहुत सारे फेलियर देखे हैं, कॉम्प्लीकेशन्स देखी हैं, मैं जानती हूं कि चीजें किस तरह खराब हो सकती हैं."

"पर आज के समय में मैं इनमें से कुछ भी खुद के साथ होने नहीं दे सकती, क्योंकि मैंने यहां तक पहुंचने के लिए बहुत स्ट्रगल किया है. और मैं ये एक ही झटके में बर्बाद नहीं कर सकती हूं."

"मैं अब जिद्दी हो गई हूं. मुझे ये लगता रहता है कि मुझे अभी और अच्छा करना है, क्योंकि मैं और आगे बढ़ना चाहती हूं. बिना किसी गलती के."