कितने क्रेडिट कार्ड-बैंक बैलेंस, 22 साल की एक्ट्रेस को नहीं अंदाजा, बोली- सारा पैसा...

19 Sep 2024

Credit: Avneet Kaur

22 साल की अवनीत कौर टीवी से ओटीटी और फिल्मों की दुनिया में कदम रख चुकी हैं. कंगना रनौत की फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' से इन्होंने बड़े पर्दे पर डेब्यू किया है.

अवनीत हुईं बेखबर

अवनीत इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में भी पहुंची थीं. अब हाल ही में अवनीत ने एक इंटरव्यू में अपनी इनकम के बारे में बताया.

साथ ही रिवील किया कि उनका बैंक बैलेंस कितना है. उनके सारे खर्च और कैश का जिम्मा किसने उठाया हुआ है. ये सब मैनेज कौन करता है.

अवनीत ने बताया- मुझे तो पता भी नहीं सच कहूं तो कि मेरे पास कितने पैसे हैं. नहीं पता मुझे. मेरी तो जेब में भी पैसे नहीं रहते.

"पर्स तक में मैं पैसे नहीं रखती हूं. रोज मुझे पेरेंट्स की डांट लगती है कि कुछ तो कैश अपनी जेब में रखा करो. जेब में 500 रुपये तो रख लिया कर."

"मैं ज्यादातर क्रेडिट कार्ड्स का इस्तेमाल करती हूं. उसमें जितने होते हैं वो तो मुझे भी नहीं पता कितने रहते हैं. वैसे भी मेरे पास जितने हैं, वो भी मुझे नहीं पता."

"मुझे तो पता ही नहीं क्या चल रहा है. पापा को पता है, मैंने उन्हीं को सारा स्ट्रेस दिया हुआ है. वही संभालते हैं, वही सब हिसाब-किताब रखते हैं."