8 Sep 2024
Credit: Reem Sameer Shaikh
22 साल की पॉपुलर एक्ट्रेस रीम समीर शेख हादसे का शिकार होते-होते बची हैं. वो भी बर्थडे से एक दिन पहले. हाल ही में एक पोस्ट के जरिए एक्ट्रेस ने इसके बारे में जानकारी दी.
रीम ने कुछ तस्वीरें भी शेयर कीं, जिनमें उनके चेहरे पर निशान देखे जा सकते हैं. फैन्स ने जब इन्हें देखा तो उनका कहना है कि शायद किचन में कुछ हुआ है, जिसकी वजह से जलने के निशान फेस पर आए हैं.
हालांकि, क्या हादसा रीम के साथ हुआ है, इसके बारे में तो एक्ट्रेस ने खुलकर नहीं बताया. पर इतना जरूर कहा है कि हादसा बड़ा था और टल गया, वरना वो बर्बाद हो जातीं.
रीम ने लिखा- 3.9.24. मेरे साथ कुछ ऐसी घटना हुई, जिसमें मुझे सिर्फ अल्लाह ने ही बचाया है, वरना ये घटना मेरी पूरी जिंदगी बदल देती.
"मिरेकल्स क्या होते हैं... अल्लाह की प्लानिंग और टाइमिंग, जहां वो आपको बचाते हैं. उन्होंने ही मुझे आज बचाया है, जिसके लिए मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूं. वरना मेरी तो जिंदगी तबाह हो जाती."
"अल्लाह का शुक्र है, जिन्होंने मुझे हिम्मत दी और स्थिति का सामना मैंने ग्रेस और बड़ी सी स्माइल के साथ किया. मेरे दोस्तों ने मेरा साथ दिया, उसके लिए भी थैंक्यू."
"मैं जिस दर्द में थी, उन्होंने इसे भुलाने में मेरी मदद की. पापा, मम्मी और दादी, आप मेरी स्ट्रेंथ हो. इस मुसीबत के समय मैं डिप्रेस्ड न महसूस करूं, जिन लोगों ने ये सुनिश्चित किया, उनका भी थैंक्यू."
"सबसे ज्यादा थैंक्यू मेरे फैन्स का जो मेरे लिए परिवार से भी बढ़कर हैं. आई लव यू दोस्तों, आप लोग मेरे साथ मजबूती के साथ खड़े रहे. थैंक्यू."