बिन शादी की बच्चों की प्लानिंग, प्यार पाने को बेकरार हीरोइन, बोली- उनमें से नहीं जो...

24 OCT 2024

Credit: Instagram

टीवी एक्ट्रेस रीम शेख अपनी फैमिली बनाने के लिए बेकरार हैं. उन्होंने अभी से बच्चों की प्लानिंग भी कर डाली है. 

शादी करना चाहती हैं रीम

हालांकि रीम अभी महज 22 साल की हैं. लेकिन उन्होंने तय कर लिया है कि वो 30 साल से पहले शादी कर लेंगी. 

TOI से अपनी फैमिली प्लानिंग शेयर करते हुए रीम बोलीं- मैं उनमें से नहीं हूं जो 30-35 में शादी या और कुछ करे. 

मुझे 30 से पहले शादी करनी है, मुझे मेरी अपनी फैमिली चाहिए. मुझे शादी करनी है. मुझे चाहती हूं प्यार करूं. ये मेरा प्लान है.

रीम ने आगे कहा- मुझे पता है ये होगा और इतना सॉलिड वाला होगा इसलिए अभी मेरी लव लाइफ वर्क आउट नहीं हो पा रही हैं. 

जो मैं चाहती हूं भगवान ने मेरे लिए सोचा हुआ है. जब होगा तो समझ आएगा कि इसलिए बाकी लोगों के साथ मेरा रिश्ता नहीं चल पाया. 

रीम शेख हाल ही में लाफ्टर चैलेंज एंटरटेनमेंट शो में नजर आई थीं, जहां वो एक हादसे का शिकार भी हो गई थीं. उनके चेहरे पर गर्म तेल के छींटे पड़ गए थे.

रीम ने इस बारे में बात कर बताया था कि वो एक बहुत बुरे एक्सीडेंट से बची हैं. भगवना का शुक्र है कि कुछ बहुत बुरा नहीं हुआ. 

रीम चक्रवर्ती अशोक सम्राट, तुझसे है राबता, फना: इश्क में मरजावां जैसे कई सीरियल्स का हिस्सा रही हैं.