22 साल की एक्ट्रेस ने खरीदा करोड़ों का आशियाना, परिवार संग नए घर में हुई शिफ्ट, दिखाई झलक

14 DEC 2024

Credit: Instagram

टीवी एक्ट्रेस अनुष्का सेन ने महज 22 साल की कम उम्र में बड़ी कामयाबी हासिल कर ली है. वो टीवी शोज, फिल्में, वेब सीरीज हर मीडियम को एक्सप्लोर कर रही हैं.  

नए घर में शिफ्ट हुई एक्ट्रेस

अनुष्का ने कुछ समय पहले अपने लिए सपनों का आशियाना खरीदा था. उन्होंने नए घर में गृह प्रवेश पूजा की झलक भी फैंस को दिखाई थी.

लेकिन अब एक्ट्रेस परिवार संग नए घर में शिफ्ट हो गई हैं. अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर नए घर से तस्वीरें शेयर कर फैंस को गुड न्यूज दी.

अनुष्का ने नए घर के अलग-अलग कोनों में फोटोज क्लिक कराईं और फैंस को तस्वीरों के जरिए अपने ड्रीम हाउस का दीदार भी कराया. 

अनुष्का का घर अंदर से किसी महल से कम नहीं है. एक्ट्रेस के घर का इंटीरियर अंदर से व्हाइट और ब्लू के कॉम्बिनेशन में हैं. 

अनुष्का ने अपने ड्रीम हाउस में फैमिली संग भी पोज दिए. नए घर में शिफ्ट होकर अनुष्का और उनके परिवार की खुशी की ठिकाना नहीं है. अनुष्का ने कैप्शन में लिखा- नए घर में सेन फैमिली का पहला दिन. 

फोटोज में अनुष्का येलो सूट पहने काफी गॉर्जियस लगीं. ओपन हेयर और न्यूड मेकअप में अनुष्का ने फैंस का दिल जीत लिया. 

फैंस अनुष्का को नया घर खरीदने और वहां शिफ्ट होने पर बधाइयां दे रहे हैं. फैंस का कहना है कि इतनी कम उम्र में मुंबई जैसे शहर में सपनों का घर खरीदना आसान बात नहीं है. 

अनुष्का की बात करें तो वो 'बालवीर', 'झांसी की रानी' जैसे शोज कर चुकी हैं. 'खतरों के खिलाड़ी' में भी अनुष्का ने अपने खास अंदाज से फैंस का दिल जीता था.