बहन के बच्चों-बेरोजगार जीजा को पाल रहीं 22 साल की शिवानी, पिता-भाई न होने का दुख

28 June 2024

Credit: Instagram

बिग बॉस में गांव की शिवानी कुमारी ने धमाल मचा रखा है. इंटरनेट और टीवी की बड़ी हस्तियों के बीच वो अपनी पहचान बनाने में कामयाब हुई हैं.

शिवानी का स्ट्रगल

उनके देसी अंदाज को फैंस बेशुमार प्यार दे रहे हैं. तभी तो पहले एलिमिनेशन में वो सुरक्षित हो गईं. सेव होने के बाद वो फूट-फूटकर रोईं भी.

नया प्रोमो सामने आया है जिसमें शिवानी ने अपनी मुश्किल भरी जिंदगी का दर्द बयां किया. पिता-भाई न होने की वजह से वो इकलौती घर का खर्चा उठाती हैं.

परिवार को पेट पालने वाली वो घर की अकेली मेंबर हैं. अपनी फैमिली के अलावा शिवानी के ऊपर बहन का परिवार पालने की भी जिम्मेदारी है.

22 साल की शिवानी की कहानी सुनकर रैपर नैजी भी हैरान हो गए. उन्होंने शिवानी की तारीफ करते हुए उन्हें जिम्मेदार इंसान बताया.

वीडियो में शिवानी कहती हैं- मेरे पिता भी नहीं हैं, भाई भी नहीं है. बचपन से परिवार का पूरा खर्चा मुझे ही चलाना पड़ा है.

मेरे जीजा जी भी हैं. वो हमारे साथ गांव में रहते हैं. वो कुछ करते नहीं हैं. उनके 6 बच्चे हैं. उन्हें भी हमें ही पालना पड़ रहा है.

हम ही उन्हें पढ़ा रहे हैं. उनका खर्चा हम ही उठा रहे हैं. 22 साल की उम्र में घर की जिम्मेदारी लेना बहुत बड़ा काम है.

यूपी के औरेया की रहने वाली शिवानी की जर्नी को लोगों ने इंस्पायरिंग बताया है. वो पेशे से यू्ट्यूबर और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर हैं.