31 Aug 2024
Credit: Jannat Zubair
बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाली जन्नत जुबैर रहमानी, आज के समय में यंग एक्ट्रेसेस को कांटे की टक्कर देती नजर आती हैं.
सोशल मीडिया पर इनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. कुकिंग शो 'लाफ्टर शेफ' में ये नजर आ रही हैं. किसी सीरियल में नजर नहीं आ रहीं, लेकिन पैसा काफी कमा रही हैं.
पिछले 16 सालों से वो टीवी इंडस्ट्री का हिस्सा हैं. जन्नत का एक इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां वो बता रही हैं कि लोग किस तरह उन्हें ट्रोल करते हैं.
कहते हैं कि उन्होंने किया क्या है या फिर वो क्या कर रही हैं जो इतनी शौहरत कमा रहीं और सक्सेसफुल हो रही हैं. जन्नत ने कहा- मैं जो पहन लूं, कितनी भी अच्छी फोटो पोस्ट कर लूं, लोगों को निगेटिविटी डालनी ही है.
"एक समय मेरी जिंदगी में ऐसा आया था, जब मुझे ट्रोलिंग से फर्क पड़ता था. मुझे लगता था कि मैं क्या कर रही हूं. जो वीडियो या फोटो डालती हूं वो मैं अकेली नहीं, बाकी के सोशल मीडिया स्टार्स भी डाल रहे."
"फिर लोग मुझे ही क्यों भला-बुरा कह रहे हैं. लोगों ने मुझे ये तक कहा कि मुझे एक्टिंग नहीं आती, जबकि मैं यही करके स्टार बनी हूं."
"मैं जानती हूं कि मैंने और मेरे परिवार ने यहां तक पहुंचने के लिए कितना कुछ किया है. मुझे आसानी से लोगों ने जज किया, लेकिन मैंने कभी उन्हें खराब तरह से जवाब नहीं दिया."
"अब मुझे फर्क नहीं पड़ता, जिसको जो बोलना है वो बोले. मैं खुश हूं अपनी जिंदगी में. मजे कर रही हूं. घूम रही हूं. और मैं अगर इन चीजों पर ध्यान देने लगी तो बस फिर हो गया."