23 Jan
Credit: Jannat Zubair
सोशल मीडिया सेंसेशन जन्नत जुबैर रहमानी फैन्स के बीच चर्चा में रहती हैं. इंस्टाग्राम पर इनके 49.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं जो अपने आप में एक बड़ा नंबर है.
वहीं, अगर शाहरुख खान की फैन फॉलोइंग पर एक नजर दौड़ाई जाए तो उनकी 47.7 मिलियन है. दोनों के बीच 2 मिलियन यानी 20 लाख फैन फॉलोइंग का अंतर है.
जन्नत और उनके फैन्स के लिए ये एक बड़ी बात है. हाल ही में जन्नत, मुंबई में स्पॉट हुईं. जहां पैपराजी ने उनसे इसपर बात की.
जन्नत ने बिना झिझके कहा- शाहरुख सर, शाहरुख हैं. और हम दोनों के बीच कोई कम्पैरिजन नहीं है. न ही हो सकती है. वो बड़े हैं.
"फैन फॉलोइंग को क्या है वो तो बस ऐसे ही है. इसपर कौन ध्यान दे रहा है. शाहरुख सर के आगे मैं कुछ नहीं हूं. फैन फॉलोइंग तो कितनी भी बढ़ सकती है."
बता दें कि जन्नत सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. जन्नत अक्सर ही रील्स बनाती हैं, जिन्हें फैन्स काफी पसंद करते हैं. उनको चाहते हैं.
कुछ रील्स जन्नत अपने भाई के साथ भी बनाती हैं. दोनों भाई-बहन की नटखट आदतों को फैन्स देखना बहुत पसंद करते हैं.