29 Aug 2024
Credit: Jannat Zubair
जन्नत जुबैर, टीवी की मोस्ट लव्ड एक्ट्रेसेस में से एक हैं. बीते सालों में जन्नत के बदले लुक की वजह से लोगों ने इन्हें कई बार ट्रोल किया है.
आजकल जन्नत, कुकिंग बेस्ड शो 'लाफ्टर शेफ' में नजर आ रही हैं. 23 साल की उम्र में जिस तरह की सक्सेस जन्नत देख रही हैं, वो काबिले-तारीफ है.
पर जन्नत की एक तस्वीर यूजर्स के बीच काफी तेजी से वायरल हो रही है. यूजर्स का कहना है कि जन्नत ने प्लास्टिक सर्जरी करवाई है.
सिर्फ इतना ही नहीं, एक्ट्रेस ने नकली मस्सा भी होंठ के पास बनवाया है, जिससे वो खूबसूरत लग सकें. हालांकि, जन्नत की ओर से इसपर अबतक कोई रिएक्शन नहीं आया है.
एक यूजर ने जन्नत की फोटो शेयर की है, जिसमें एक तरफ वो छोटी-सी, क्यूट नो मेकअप लुक में नजर आ रही हैं. वहीं, दूसरी ओर होंठ के पास काला मस्सा दिख रहा है.
यूजर का कहना है कि बचपन में तो जन्नत के होंठ के पास मस्सा नहीं था, मेकअप वाले लुक में कैसे ये नजर आ रहा है. सिर्फ इतना ही नहीं, कई लोग जन्नत की नोज सर्जरी को लेकर भी बातें बना रहे हैं.
यूजर ने लिखा- ये चाइल्ड आर्टिस्ट के बीच प्लास्टिक सर्जरी को लेकर क्या ऑब्सेशन है. जन्नत के साथ अवनीत भी खूबसूरत लगती थीं, लेकिन अब दोनों सर्जरी और बोटॉक्स से चेहरा ठीक करवा चुकी हैं.