14 Aug 2024
Credit: Instagram
इंडस्ट्री में बहुत सारे एक्टर हैं, जिन्होंने कम उम्र में मायानगरी मुंबई में अपना करोड़ों का घर बना लिया है. इस लिस्ट में सिद्धार्थ निगम का नाम भी शुमार हो चुका है.
सिद्धार्थ सिर्फ 23 साल के हैं और उन्होंने शहर में अपने सपनों का आशियाना बना लिया है. नए घर में उन्होंने परिवार संग धूमधाम से गृह प्रवेश किया.
घर की इनसाइड फोटो शेयर करते हुए वो लिखते हैं- सपनों के शहर मुंबई में मेरा सपना पूरा हुआ है. हमने नया घर ले लिया है. नए घर में हमने गृह प्रवेश, कलश पूजा और रुद्रा अभिषेक कराया.
'ये सिर्फ एक घर नहीं है, बल्कि कई सालों की कड़ी मेहनत और लगन है. मैं और मेरा भाई हमेशा से मां को ऐसा घर देना चाहते थे, जो वो डिजर्व करती हैं.'
'नए घर में उन्हें टहलता देख कर अच्छा लग रहा है. ये घर हमारी जर्नी और संघर्ष की कहानी को दर्शाता है. सभी के आशीर्वाद के लिए शुक्रिया.'
'सिटी ऑफ ड्रीम में ये नई शुरुआत है, जहां हम अपने कई सपनों को रियलिटी में बदलने वाले हैं.'
सिद्धार्थ ने 2014 में टीवी पर 'महाकुंभ' सीरियल से डेब्यू किया था. इसके बाद वो 'चक्रवर्तीं अशोक सम्राट', 'चन्द्रनंदिनी' और 'हीरो - गायब मोड ऑन' जैसे शोज में नजर आए.
टीवी शोज के अलावा उन्होंने 'धूम 3' और 'किसी का भाई किसी की जान' जैसी मूवीज में भी काम किया है.