23 की उम्र में एक्टर ने खरीदा आलीशान घर, कराया जगराता, खुशियों में शामिल हुईं शहनाज

17 Aug 2024

Credit: Instagram

इंडस्ट्री में बहुत सारे एक्टर हैं, जिन्होंने कम उम्र में मायानगरी मुंबई में अपना करोड़ों का घर बना लिया है. इस लिस्ट में सिद्धार्थ निगम का नाम भी शुमार हो चुका है.

सिद्धार्थ ने नए घर में कराया जगराता

सिद्धार्थ सिर्फ 23 साल के हैं और उन्होंने शहर में अपने सपनों का आशियाना बना लिया है. नए घर में उन्होंने परिवार संग धूमधाम से गृह प्रवेश किया.

गृह प्रवेश के बाद एक्टर ने नए घर में जगराता कराया. उन्होंने नए घर में हुई पूजा की तस्वीरें शेयर की हैं.

शहनाज गिल, राघव जुयाल, सुदेश लहरी और पारस कलनावत जैसे सितारे सिद्धार्थ की खुशियों का हिस्सा बनें.

सिद्धार्थ मां और भाई अभिषेक संग मां की भक्ति में डूबे नजर आए. उन्होंने नए घर के लिए देवी मां का शुक्रिया भी किया.

सभी स्टार्स जिस तरह सिद्धार्थ के नए घर के जश्न में शामिल हुए. वो देखकर पता चल रहा है कि उन्होंने इंडस्ट्री में सिर्फ पैसा ही नहीं, बल्कि प्यार भी कमाया है.

तस्वीरों में सिद्धार्थ के घर की इनसाइड झलक भी देखने को मिलती है. एक्टर का घर लैविश और खूबसूरत है. घर देखकर इतना पता चलता है कि इसकी कीमत करोड़ों में होगी.

वहीं सिद्धार्थ के घर के फंक्शन में राघव जुयाल और शहनाज को साथ देखकर फैन्स का दिल से झूम उठा है. फैन्स ये मान चुके हैं कि दोनों रिलेशनशिप में हैं.

सिद्धार्थ ने घर की फोटोज शेयर करके उनके चाहने वालों का मन खुश कर दिया है. एक बार फिर उन्हें नए घर की ढेर सारी बधाई.

 सिद्धार्थ ने 2014 में टीवी पर 'महाकुंभ' सीरियल से डेब्यू किया था. इसके बाद वो 'चक्रवर्तीं अशोक सम्राट', 'चन्द्रनंदिनी' और 'हीरो - गायब मोड ऑन' जैसे शोज में नजर आए.