शादी कर रहीं 23 साल की आलिया कश्यप, दोस्तों संग बैचलर पार्टी में उड़ाया गर्दा, कब बनेंगी दुल्हन?

16 NOV

Credit: Social Media

अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप जल्द ही दुल्हन बनने वाली हैं. आलिया अपने मंगेतर शेन ग्रेगोइरे संग शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं.

कब है आलिया की शादी?

शादी से पहले आलिया थाईलैंड में अपने दोस्तों संग अपनी बैचलरेट पार्टी एन्जॉय करती दिखाई दीं. 

आलिया कश्यप ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर बैचलर पार्टी से कई तस्वीरें शेयर की हैं. वो थाईलैंड में अपनी गर्ल गैंग संग फुल मस्ती के मूड में दिखाई दीं.

बैचलर पार्टी में आलिया को कपूर खानदान की लाडली बेटी और उनकी बेस्ट फ्रेंड खुशी कपूर, इम्तियाज अली की बेटी Ida Ali ने स्पेशल सरप्राइज दिया.

आलिया के साथ उनकी दूसरी फ्रेंड्स भी दिखाई दीं. थाईलैंड में अपनी बैचलर पार्टी में आलिया ने बीच पर खूब एन्जॉय किया. 

ब्राइड टू बी ने कई डिशेज का मजा लिया, दोस्तों संग मस्ती-मजाक किया, डांस किया.

आलिया के बैचलर पार्टी की तस्वीरें देखकर आप खुद समझ सकते हैं कि ये पल उनके लिए कितने यादगार रहे.

रिपोर्ट्स की मानें तो आलिया अपने मंगेतर शेन ग्रेगोइरे संग 11 दिसंबर को ग्रैंड वेडिंग कर सकती हैं. आलिया-शेन की शादी मुंबई के महालक्ष्मी रेसकोर्स के बॉम्बे क्लब में होगी. हालांकि, अभी ऑफिशियल डिटेल सामने नहीं आई है.