2024 में टीवी पर कई बड़े शोज टेलीकास्ट होने वाले हैं. इनमें शो प्रचंड अशोक की काफी चर्चा है.
सम्राट अशोक के पराक्रम की गाथा बताता ये शो एकता कपूर प्रोड्यूस कर रही हैं. इसमें अदनान खान और मल्लिका सिंह लीड रोल में हैं.
mallika 1
mallika 1
शो में मल्लिका सम्राट अशोक की पत्नी कारुवाकी का रोल करने वाली हैं. उन्हें नए अवतार में देखने के लिए फैंस एक्साइटेड हैं.
मल्लिका को इससे पहले माइथोलॉजिकल शो राधाकृष्ण में देखा गया. इसमें उन्होंने राधा का रोल प्ले कर फेम पाया.
एक्ट्रेस ने 2015 में सीरियल जांबाज सिंदबाद से एक्टिंग करियर शुरू किया. लेकिन राधा का रोल कर वो घर-घर में पॉपुलर हुईं.
इसके बाद 'जय कन्हैया लाल की' में उन्हें देवी लक्ष्मी के रोल में देखा गया. अब 2024 में मल्लिका को टीवी क्वीन एकता कपूर के शो से जुड़ने का मौका मिला है.
यकीनन उनके लिए ये सुनहरा मौका है. 8 साल में एक हिट शो देने वाली मल्लिका के करियर को 'प्रचंड अशोक' बूस्ट कर सकता है.
अभी तक फैंस उन्हें राधा के रोल से जानते थे. उम्मीद है अब वो कारुवाकी के किरदार में उम्दा अभिनय कर फैंस की वाहवाही लूटेंगी.