mallika 11

23 की एक्ट्रेस को 'राधा' बनकर मिला फेम, अब एकता कपूर ने दिया शो, बनेगी टॉप हीरोइन?

AT SVG latest 1

5 JAN 2024

Credit: Instagram

mallika 5

2024 में टीवी पर कई बड़े शोज टेलीकास्ट होने वाले हैं. इनमें शो प्रचंड अशोक की काफी चर्चा है.

कौन हैं मल्लिका सिंह?

सम्राट अशोक के पराक्रम की गाथा बताता ये शो एकता कपूर प्रोड्यूस कर रही हैं. इसमें अदनान खान और मल्लिका सिंह लीड रोल में हैं.

mallika 1

mallika 1

mallika 13

शो में मल्लिका सम्राट अशोक की पत्नी कारुवाकी का रोल करने वाली हैं. उन्हें नए अवतार में देखने के लिए फैंस एक्साइटेड हैं.

mallika 10

मल्लिका को इससे पहले माइथोलॉजिकल शो राधाकृष्ण में देखा गया. इसमें उन्होंने राधा का रोल प्ले कर फेम पाया.

mallika 3

एक्ट्रेस ने 2015 में सीरियल जांबाज सिंदबाद से एक्टिंग करियर शुरू किया. लेकिन राधा का रोल कर वो घर-घर में पॉपुलर हुईं.

mallika 2

इसके बाद 'जय कन्हैया लाल की' में उन्हें देवी लक्ष्मी के रोल में देखा गया. अब 2024 में मल्लिका को टीवी क्वीन एकता कपूर के शो से जुड़ने का मौका मिला है.

mallika 12

यकीनन उनके लिए ये सुनहरा मौका है. 8 साल में एक हिट शो देने वाली मल्लिका के करियर को 'प्रचंड अशोक' बूस्ट कर सकता है.

mallika 7

अभी तक फैंस उन्हें राधा के रोल से जानते थे. उम्मीद है अब वो कारुवाकी के किरदार में उम्दा अभिनय कर फैंस की वाहवाही लूटेंगी.