क्रिकेटर शुभमन गिल संग डेटिंग की चर्चा, एक्ट्रेस ने शेयर की किलर पूल फोटोज, घायल हुए फैंस

17 Mar 2025

Credit: Instagram

टीवी एक्ट्रेस अवनीत कौर अपने स्टाइल स्टेटमेंट और ग्लैमरस अंदाज के लिए जानी जाती हैं. 23 साल की अवनीत अपने बोल्ड अंदाज से कई हसीनाओं पर भारी पड़ती हैं. 

एक्ट्रेस का किलर अंदाज

अवनीत कौर ने अब इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी कुछ सुपर सिजलिंग तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें देखकर फैंस की धड़कनें भी तेज हो गई हैं. 

लेटेस्ट फोटोज में अवनीत पूल में चिल करती हुई दिखाई दे रही हैं. रेड स्विमसूट में एक्ट्रेस किलर लग रही हैं.

रेड लिपस्टिक, ओपन वेट हेयर और उसपर अवनीत का कातिलाना अंदाज किसी को भी दीवाना करने के लिए काफी है. 

अवनीत ने पूल में कई किलर पोज दिए हैं. उनका अंदाज देखने लायक है. अवनीत की तस्वीरों की फैंस तारीफ करते थक नहीं रहे हैं.

एक यूजर ने अवनीत की तारीफ में कमेंट सेक्शन में लिखा- हॉट एंड ब्यूटीफुल. दूसरे ने लिखा- रेड रोज लग रही हो. एक और ने लिखा- ड्रीमी पिक्स. 

अवनीत की बात करें तो बीते दिनों वो क्रिकेटर शुभमन गिल संग अपनी डेटिंग की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. अवनीत को लेकर ऐसी खबरें सामने आई थीं कि वो शुभमन गिल को सीक्रेटली डेट कर रही हैं. 

शुभमन संग डेटिंग की चर्चा के बीच अवनीत को दुबई में हुए इंडिया वर्सेज ऑस्ट्रेलिया आईसीसी चैम्पियन्स ट्रॉफी मैच में भी देखा गया था. हालांकि, डेटिंग की खबरों पर दोनों में से किसी ने भी रिएक्ट नहीं किया.