कपूर खानदान की बेटी ने खरीदी चमचमाती लग्जरी कार, करोड़ों में कीमत! Video

12 AUG

Credit: Social Media

फिल्ममेकर बोनी कपूर की बेटी और जाह्नवी की छोटी बहन खुशी कपूर ने 'द आर्चीज' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. फिल्म को मिक्स्ड रिस्पॉन्स मिला था. 

खुशी ने खरीदी लग्जरी कार!

खुशी करियर में तेजी से आगे बढ़ रही हैं. उनके पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं. वहीं, अब खुशी को लेकर एक खास खबर सामने आई है.

रिपोर्ट्स की मानें तो खुशी कपूर ने अपने लिए एक ब्रांड न्यू लग्जरी मर्सिडीज बेंज जी 400डी गाड़ी खरीद ली है. 

रविवार को खुशी को उनकी नई कार में स्पॉट किया गया. चेरी कलर की नई लग्जरी कार में घूमते हुए खुशी का वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है. 

रिपोर्ट्स की मानें तो खुशी कपूर ने ये लग्जरी गाड़ी इस साल जनवरी में खरीदी थी.

HT Auto के मुताबिक, मर्सिडीज बेंज जी 400डी गाड़ी के डीजल वर्जन की कीमत करीब 2.55 करोड़ रुपये है.

खुशी की लग्जरी गाड़ी के फीचर्स की बात करें तो इसमें एक रूफ रैक, पीछे हटाने के लिए सीढ़ी, 18 इंच के पहिए (सिल्वर फिनिश के साथ) होते हैं. 

खुशी के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही 'लव टुडे' के हिंदी रीमेक में आमिर खान के बेटे जुनैद खान संग दिखेंगी. इब्राहिम अली खान के साथ भी खुशी किसी मूवी में दिख सकती हैं.