24 की एक्ट्रेस ने खरीदा करोड़ों का घर, धूमधाम से करेगी गणपति पूजा, हुई इमोशनल

7 Sept 2024

Credit: Instagram

'ये है मोहब्बतें' फेम अदिति भाटिया 24 साल की उम्र में टेलीविजन का पॉपुलर चेहरा बन चुकी हैं.

अदिति ने खरीदा करोड़ों का घर

इन दिनों अदिति भले ही स्क्रीन से दूर हैं, लेकिन वो सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और तस्वीरों-फोटोज के जरिए फैन्स को अपनी पर्सनल लाइफ की झलक दिखाती रहती हैं.

गणेश चतुर्थी के मौके पर उन्होंने नए घर का इनसाइड वीडियो शेयर किया है, जिसे उन्होंने काफी मेहनत के बाद खरीदा है.

अदिति नए घर में गणपति पूजा के लिए काफी एक्साइटेड हैं. अदिति लिखती हैं कि पिछले कुछ महीने मेरे लिए काफी मुश्किल और चैलेंजिंग रहे. पर्सनली, प्रोफशनली, इमोशनली, मेंटली मैं कई चीजों के लिए शुक्रगुजार हूं. 

कभी-कभी एडल्टिंग थोड़ी मुश्किल होती है. मैं हमेशा से मल्टीटास्कर रही हूं. मैं मेरे नए घर में बप्पा का वेलकम करूंगी. मुझे लगता है कि मुझ पर बप्पा का आशीर्वाद है. 

अदिति ने कहा कि उन्होंने जिस चीज का सपना देखा था वो पूरा हो चुका है, लेकिन घर को बनाने में उन्हें काफी पैसे खर्च करने पड़े और स्ट्रगल भी किया. 

पर अपने सपनों का आशियाना देखकर वो सारे दर्द भूल जाती हैं.