21 Nov 2024
Credit: Aditi Mistry
24 साल की अदिति मिस्त्री पेशे से मॉडल और सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर हैं. आजकल रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' में नजर आ रही हैं.
बिग बॉस के घर में जाने से पहले अदिति ने अपने और फिटनेस इन्फ्लूएंसर और एक्टर साहिल खान संग अपने रिश्ते पर पहली बार चुप्पी तोड़ी है.
अदिति का नाम साहिल संग जुड़ा था. दोनों को लेकर ये भी कहा जा रहा था कि ये सालों से रिलेशनशिप में हैं और दोनों की उम्र में भी दोगुना फासला है.
अदिति ने एक इंटरव्यू में कहा- मैं उस समय 17 साल की थी, जब मैंने और साहिल ने मिलकर जिम खोला था. मैं उस जिम का फेस थी.
"हम दोनों ने मिलकर जिम इवेंट किए. एक नहीं, काफी सारे किए थे. मैं साहिल के साथ सिर्फ और सिर्फ बतौर मॉडल थी. उसके अलावा हमारे बीच कुछ भी नहीं था."
"एक ब्रांड के लिए साल 2020 में हम दोनों ने एक कैलेंडर शूट किया था. हमारा सिर्फ प्रोफेशनल रिश्ता रहा है. पर लोगों ने उसको बढ़ा-चढ़ाकर कुछ और ही कर दिया."
"लोगों ने ही ये अफवाहें फैलाईं. हम दोनों का नाम जोड़ा. हम दोनों का नाम जोड़ने का फायदा नहीं, क्योंकि पहले भी लोगों ने अफवाहें फैलाई थीं. साल 2021 के बाद तो हम दोनों टच में भी नहीं."