24 की उम्र में 'कच्चा बादाम गर्ल' ने खरीदा करोड़ों का दूसरा घर, जल्द होगा गृहप्रवेश

25 Sep 2024

Credit: Anjali Arora

24 साल की अंजलि अरोड़ा ने सोशल मीडिया पर खूब नाम कमाया है. इनका एक वीडियो 'कच्चा बादाम' क्या वायरल हुआ, देशभर में खलबली मच गई थी. 

अंजलि ने खरीदा एक और घर

अंजलि रियलिटी शो 'लॉकअप' में भी नजर आई थीं. कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी संग इनकी दोस्ती को काफी पंसद किया गया था.

उसके बाद से अंजलि को इतनी फेम मिली की अब ये एक्ट्रेस बन चुकी हैं. रामायण पर आधारित एक फिल्म में 'सीता' का किरदार अदा करती नजर आएंगी, ऐसी खबरें आ रही हैं.

इसके बाद से अंजलि ने कभी जिंदगी में पीछे मुड़कर नहीं देखा. अंजलि, सोशल मीडिया पर अपने फैन्स को लाइफ अपडेट्स देती हैं.

इस बार अंजलि ने फैन्स को सरप्राइज देते हुए बताया है कि वो एक और घर बना रही हैं. फोटो में देखा जा सकता है कि ये 3 बेडरूम, किचन और बालकनी वाला घर है. 

अंजलि ने कैप्शन में लिखा- नई साइट पर अभी काम चल रहा है, आगे का अपडेट मैं जल्द आपको दूंगी. फोटो में अंजलि, मम्मी के साथ बैठी हुई हैं. 

बता दें कि अंजलि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सर्खियों में रहती हैं. बॉयफ्रेंड आकाश संसनवाल को ये डेट कर रही हैं. जल्द शादी करेंगी.