22 Dec
Credit: Siddharth Nigam
टीवी और रियलिटी शो स्टार सिद्धार्थ निगम ने 24 साल की उम्र में मुंबई में पेंटहाउस बनाया है. घर काफी बड़ा है. करोड़ों में खर्च हुआ है.
अभी भी सिद्धार्थ के घर पर काम चल रहा है. वो बात अलग है कि फैमिली अब वहां रह भी रही है, लेकिन काम पूरा होने में थोड़ा समय अभी और लगेगा.
हाल ही में The Motor Mouth बातचीत में सिद्धार्थ ने नए घर और गृहप्रवेश को लेकर बात की. एक्टर ने कहा- मैं खुद को खुशनसीब मानता हूं.
"जब शाम में घर के अंदर घुसता हूं तो छाती गर्व से फूल जाती है. मां को हंसते देखता हूं. सबकुछ उनके लिए ही मैंने किया है."
"मैं अपने फैन्स को धन्यवाद कहता हूं जिन्होंने मुझे सपोर्ट किया है. फाइनली मुंबई में हमारा खुद का घर है. घर की बालकनी बहुत बड़ी है तो घर का बेस्ट पार्ट वही है."
"मुंबई में बड़ी बालकनी होना बड़ी बात है. 180 डिग्री व्यू आता है. ऐसा लगता है कि बुर्ज खलीफा के ऊपर आप खड़े हो. 51वीं मंजिल पर हम रहते हैं."
"अच्छा लगता है, खुशी होती है. जब ये घर खरीद भी रहे थे तो काफी चैलेंजेज आए, क्योंकि कीमत काफी थी जो हम लगा रहे थे. तो काफी कैल्कुलेट करके हमने ये घर खरीदा है."