किसके प्यार में दीवाना 24 साल का TV एक्टर? बोला- जिनसे मोहब्बत करेंगे, उससे ब्याह करेंगे

22 Dec

Credit: Siddharth Nigam

एक्टर सिद्धार्थ निगम फैन्स के बीच पॉपुलर हैं. कुछ महीनों पहले ही इन्होंने नया घर खरीदा है, जिसकी कीमत करोड़ों में है. पेंटहाउस बनाया है. 

किसे डेट कर रहे सिद्धार्थ?

सिद्धार्थ ने कम उम्र में काफी सक्सेस हासिल की है. अभी से फैन्स कयास लगा रहे हैं कि एक्टर अब जल्दी शादी करके पर्सनल लाइफ में भी सेटल हो जाएं.

सिद्धार्थ का नाम कई एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ चुका है. इसमें आशी सिंह और अवनीत कौर का नाम शामिल है. हाल ही में The Motor Mouth संग बातचीत में सिद्धार्थ ने बताया कि आखिर वो किसके प्यार में हैं?

सिद्धार्थ ने कहा- प्यार, अभी नहीं. गर्लफ्रेंड वाली चीज अभी सोची नहीं है. अभी कंधों पर बहुत सारी जिम्मेदारियां हैं जो पूरी करनी हैं.

"बाकी मैंने सोचा है कि जिससे प्यार करेंगे, उसी के साथ ब्याह करेंगे. ज्यादा एक्स्पेक्ट मत करो. प्रक्रिया पर भरोसा रखो. जिसे आपकी जिंदगी में आना होगा वो आएगा."

"आप किसी को फोर्स नहीं कर सकते. आप किसी भी रिश्ते में अगर किसी को फोर्स कर रहे हो तो वो रिश्ता छोड़ दो. अगर आप किसी से प्यार करते हो तो उसको खुद से बांधकर मत रखो."

"प्यार, विश्वास पर बिल्ड होता है. जब ये चीजें फील होंगी तो अच्छा लगेगा. अपने एक्शन में प्यार दिखाओ मुझे ऐसा लगता है. बाकी शादी मैं एक अंडरस्टैंडिंग लड़की से करना चाहूंगा."