बड़ी हो गई ये हैं मोहब्बतें की 'रूही' अदिति भाटिया, 24 की उम्र में खरीदा आलीशान घर

13 JUNE

Credit: Instagram

ये हैं मोहब्बतें फेम अदिति भाटिया ने अपना नया आशियाना बनाया है. इसका क्रेडिट उन्होंने मां को दिया है. 

अदिति का नया घर

एक्ट्रेस ने मुंबई में नया घर खरीदा है, जिसकी कीमत करोड़ों में है. अदिति ने गृह प्रवेश पूजा की फोटो शेयर की. 

अदिति फोटोज में लाइलैक साड़ी में पारंपरिक तरीके से पूजा पाठ करती दिखीं. 

अदिति सिर पर पल्ला रख पूजा करती दिखीं. वहीं वीडियो कॉल के जरिए उनकी नानी शामिल हुईं.

अदिति महज 24 साल की हैं. इतनी सी उम्र में अपना घर खरीदना किसी अचीवमेंट से कम नहीं है. 

हालांकि ने अदिति ने अपनी अचीवमेंट का क्रेडिट मां को दिया है. एक्ट्रेस ने उनकी फोटो भी शेयर की. 

अदिति ने लिखा- आज जो भी मेरे पास है उसकी वजह ये हैं. मेरी मां. मैं बहुत फिजूल खर्च करती हूं, लेकिन ये सब कुछ हैंडल कर लेती हैं. 

इसलिए मुझे इन्हें थैंक्यू कहना है. मुझे अपने अलाउंस से नफरत है लेकिन जो इनसे पॉकेट मनी मिलती है उससे प्यार है. 

ये है मोहब्बते में अदिति ने रूही भल्ला का रोल निभाया था. सीरियल में दिव्यांका त्रिपाठी लीड रोल में थीं.