18 दिसंबर
Credit: Ahsaas Channa
टीवी और ओटीटी प्लेटफॉर्म का जाना-माना चेहरा एहसास चन्ना आजकल सुर्खियों में आई हुई हैं. 'मिस्मैच्ड 3' में इन्होंने विनी का रोल अदा किया है.
वेब सीरीज के प्रमोशन्स के दौरान एहसास ने अपनी पर्सनल लाइफ पर बात की. बताया कि लाइफ में उन्हें काफी धोखे मिले हैं.
सिर्फ प्यार में ही नहीं, बल्कि दोस्ती में भी. प्यार में काफी बार उनका दिल टूट चुका है, लेकिन प्यार से ज्यादा दोस्ती में टूटा है.
एहसास ने filmygyan को दिए इंटरव्यू में कहा- मेरा कई बार दिल टूटा है. दोस्ती में भी कई बार दिल टूटा है. और वो सबसे ज्यादा हर्टिंग होता है.
"रिलेशनशिप में जब दिल टूटता है तो वो इतना दुख और दर्द नहीं देता, जितना दोस्ती में टूटा दिल आपको दुख देता है."
बता दें कि एहसास का नाम आजकल उनके दोस्त और को-स्टार तारुक रैना के साथ जुड़ रहा है, लेकिन दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त हैं.
ऐसा हमारा नहीं, बल्कि एहसास का कहना है. एहसास ने तारुक संग डेटिंग की खबरों पर रिएक्ट करते हुए कहा कि दोनों ही सिंगल हैं.